main slideप्रमुख ख़बरेंबडी खबरेंराजनीति

राहुल से पूछताछ पर बवाल, कांग्रेस मुख्यालय के बाहर वरिष्ठ नेता धरने पर, पुलिस कार्रवाई से नाराज कार्यकतार्ओं ने फूंका टायर

नई दिल्ली: नेशनल हेराल्ड मनी लॉन्ड्रिंग मामले राहुल गांधी से ईडी पूछताछ कर रही है और कांग्रेस मुख्यालय के मुख्य गेट पर कांग्रेस के नेता धरने पर बैठ गए हैं। कांग्रेस के तमाम वरिष्ठ नेता दिल्ली पुलिस की कार्रवाई से नाराज हैं।  पुलिस के वरिष्ठ अधिकारीयों ने कांग्रेस दफ्तर के अंदर घुसे कार्यकतार्ओं को हिरासत में लेने का प्रयास किया। इसके बाद कार्यकतार्ओं में नाराजगी दिखाई पड़ी।

कांग्रेस कार्यकतार्ओं ने दिल्ली की सड़कों पर टायर जलाकर अपना विरोध दर्ज किया। वहीं  महिला नेताओं को भी दिल्ली पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और दिल्ली पुलिस और कार्यकतार्ओं के बीच  मुख्यालय के बाहर झड़प भी हुई है।

state health department : बेंगलुरु में 31 छात्र पाए गए कोरोना पाजिटिव…

राहुल गांधी सुबह करीब 11बजे राहुल ईडी दफ्तर पहुंचें, ईडी पिछले दो दिनों से पूछताछ कर रही है और आज तीसरे दिन भी पूछताछ जारी है। राहुल की ईडी में पेशी को लेकर दिल्ली पुलिस ने एहतियातन अकबर रोड को बंद कर रखा है ताकि कांग्रेस कार्यकतार्ओं को प्रदर्शन करने से रोका जा सके।

राहुल गांधी के अलावा सोनिया गांधी को भी ईडी ने समन भेजकर पूछताछ के लिए इसी महीने बुलाया है। ईडी ने यंग इंडियन प्राइवेट लिमिटेड के खिलाफ आयकर विभाग की जांच रिपोर्ट को ट्रायल कोर्ट द्वारा संज्ञान में लिए जाने के बाद इन नेताओं के खिलाफ मनी लांड्रिंग केस दर्ज किया था।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button