उत्तराखंड

धूम-धाम से हुई आनंद मोहन के बेटे की शादी

बिहार:बिहार के बाहुबली और विवादित नेता आनंद मोहन के बेटे चेतन आनंद की शादी बुधवार रात दून के कैनाल रोड स्थित लक्सेरिया फार्म हाउस में हुई। इस शादी में कई बड़े नेता और कारोबारी भी शामिल हुए। बिहार के बाहुबली आनंद मोहन के बेटे की शादी डॉक्टर आयुषी सिंह से बुधवार रात बेहद निजी कार्यक्रम में हुई।चेतन मोहन की शादी बेहद शाही तरीके से हुई है। इस हाई प्रोफ़ाइल शादी में फार्म हॉउस को फूलों से सजाया गया था, वहीं सुरक्षा के इंतज़ाम भी पुख्ता थे। शादी में कम से कम 300 लोगों के शामिल होने की खबर है। करीबी लोगों को ही केवल इस शादी में आने की अनुमति थी।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button