जेबकतरों के गैंग का पर्दाफाश, मुठभेड़ में एक घायल, 25 हजार नकद व अवैध असलहा बरामद !
लखनऊ -: महानगर क्षेत्र में जेब काटने की बढ़ती घटनाओं पर लगाम लगाने के क्रम में स्थानीय पुलिस को बुधवार देर रात बड़ी सफलता मिली। मुखबिर की सूचना पर चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस टीम की बदमाशों से मुठभेड़ हो गई, जिसमें एक जेबकतरा गोली लगने से घायल हो गया जबकि उसका एक साथी अंधेरे का लाभ उठाकर फरार हो गया।जानकारी के अनुसार, थाना क्षेत्र में संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की चेकिंग के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि फर्रुखाबाद निवासी जेबकतरे, जो लखनऊ के विभिन्न क्षेत्रों में जेब काटने की वारदातों को अंजाम देते हैं, दो मोटरसाइकिलों पर सवार होकर गाजीपुर की ओर से बादशाह नगर की ओर आ रहे हैं। पुलिस टीम ने सौमित्र वन के आगे बंधे के पास चेकिंग अभियान तेज कर दिया।
कुछ ही देर में दो मोटरसाइकिलों पर सवार चार संदिग्ध तेज रफ्तार में आते हुए दिखे। पुलिस द्वारा रुकने का इशारा करने पर एक बाइक सवार दो बदमाश पीछे मुड़कर गाजीपुर की ओर भाग गए। दूसरी बाइक पर सवार दोनों ने भागने का प्रयास किया लेकिन बाइक फिसल जाने से गिर पड़े और पैदल भागने लगे। इस पर पुलिस टीम ने घेराबंदी कर एक को पकड़ने का प्रयास किया, तभी उसने फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने आत्मरक्षा में एक राउंड फायर किया जिससे वह घायल होकर गिर गया। दूसरा बदमाश मौके से फरार हो गया।पकड़े गए घायल बदमाश की पहचान कुलदीप पुत्र राकेश निवासी मेहरूपुर रावी, थाना कमलगंज, फर्रुखाबाद के रूप में हुई है। उसके पास से 25 हजार रुपये नकद, एक अवैध .315 बोर तमंचा, दो जिंदा और एक खोखा कारतूस तथा बिना नंबर प्लेट की स्पोर्ट्स बाइक बरामद हुई है।
पूछताछ में उसने जेबकतरी की कई घटनाओं को अंजाम देना स्वीकार किया और बताया कि 19 जुलाई को भी महानगर थाना क्षेत्र में उसने जेब काटी थी।पुलिस मुठभेड़ में घायल हुए बदमाश को इलाज के लिए भाउराव देवरस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस के अनुसार, कुलदीप के खिलाफ लखनऊ सहित विभिन्न जिलों में लगभग 17 मुकदमे दर्ज हैं और वह पूर्व में आगरा, शाहजहांपुर व हरदोई जनपद से जेल भी जा चुका है।पुलिस फरार बदमाश की तलाश में दबिश दे रही है और अन्य विधिक कार्यवाही प्रचलित है।