उत्तर प्रदेश
रसूखदार ने शराब के नशे में गाली गलौज करते हुए की मारपीट !
बिछवां – थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी एक युवक ने थाने में तहरीर देते हुए बताया कि सुबह गांव निवासी रसूखदार युवक शराब के नशे में आया और गाली-गलौज करने लगा। जब उसने बिरोध किया तो ईंट पत्थर मारकर घायल कर दिया।
पीड़ित ने आरोपी के खिलाफ थाने में दी तहरीर। –
थाना क्षेत्र के गांव लहरा निवासी अनुराग पुत्र राजवहादुर सिंह ने थाने में तहरीर देते हुए बताया कि शुक्रवार की सुवह ग्यारह बजे के लगभग गांव निवासी रसूखदार जयपाल सिंह पुत्र गीतम सिंह शराब के नशे में आया और मेरी पत्नी पिंकी को गाली गलौज करने लगा जब उसने गाली गलौज का बिरोध किया तो उसकी मारपीट करने लगा। शोर सुनकर मैं पहुंचा तो उसने मुझे भी मेरे सिर में ईंट मारकर घायल कर दिया और जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने तहरीर लेकर मामले की छानवीन शुरू कर दी है