प्रशिक्षण से अनुपस्थित कामिर्कों के विरूद्ध लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज करायी जा रही है :- जिला निवार्चन अधिकारी
मैनपुरी 27 नवम्बर, 2022- जिला निवार्चन अधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह ने बताया कि लोकसभा उप निवार्चन-2022 की मतदान प्रक्रिया को सम्पन्न कराने हेतु तैनात पीठासीन, मतदान अधिकारियों के प्रशिक्षण के दौरान आज दि. 27 नवम्बर को 13 पीठासीन, मतदान अधिकारी द्वितीय, तृतीय अनुपस्थित पाये गये है। प्रशिक्षण से अनुपस्थित कामिर्कों के विरूद्ध लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज करायी जा रही है। उन्होंने कहा कि मतदान कामिर्कों को भारत निवार्चन आयोग ने मतदान केन्द्र पर सभी शक्तियां प्रदान कर मतदान प्रक्रिया को सम्पन्न कराने का दायित्व सौपा है लेकिन कुछ कामिर्क अपने कतर्व्यों के प्रति निष्ठावान नहीं है जो कमर्चारी आचरण नियमावली का उल्लघन है दायित्वों के निवर्हन में लापरवाही बरतने वाले कामिर्कों के विरूद्व विभागीय कायर्वाही भी होगी।
प्रशिक्षण के दौरान 13 पीठासीन, मतदान अधिकारी द्वितीय, तृतीय अनुपस्थित रहे
मुख्य विकास अधिकारी, प्रभारी अधिकारी कामिर्क विनोद कुमार ने बताया कि आज प्रशिक्षण से पीठासीन अधिकारी के रूप में तैनात रामप्रकाश, सहायक अध्यापक खंड शिक्षा अधिकारी फिरोजाबाद, अखिलेश कुमार यादव सहायक अध्यापक नेशनल इंटर कॉलेज भोगांव, मतदान अधिकारी द्वितीय के रूप में तैनात प्रवेंद्र कुमार सहायक अध्यापक खंड शिक्षा अधिकारी ऐका, राघवेंद्र सिंह सहायक अध्यापक खंड शिक्षा अधिकारी शिकोहाबाद, शशीकांत, मनोज कुमार सहायक अध्यापक खंड शिक्षा अधिकारी जसराना, मतदान अधिकारी तृतीय के रूप में तैनात नंदा, ओम प्रकाश सफाई कर्मी जिला पंचायत राज अधिकारी आगरा, अनिल कुमार चतुर्थ श्रेणी कर्मी भारतीय इंटर कॉलेज भैसरौली, सुशील कुमार सफाई कर्मी कृषि उत्पादन मंडी समिति मैनपुरी, रवि कुमार सफाई कमीर् जिला पंचायत राज अधिकारी मैनपुरी, मानवेंद्र प्रताप सिंह चतुर्थ श्रेणी कर्मी नेहरू स्मारक इंटर कॉलेज समान तथा बदन सिंह चैकीदार नगर पंचायत भोगांव प्रशिक्षण से अनुपस्थित पाए गए हैं।