उत्तर प्रदेश
विभिन्न जनपदों के 25 निर्माणाधीन कार्यों हेतु 01 करोड़ 12 लाख 42 हजार रूपये की धनराशि की गयी अवमुक्त !
लखनऊ -: ( 19 फरवरी ) – : उ0प्र0 सरकार द्वारा पण्डित दीनदयाल उपाध्याय योजनान्तर्गत लखनऊ मण्डल में विभिन्न जनपदों के 25 चालू कार्यों हेतु रू0 01 करोड़ 12 लाख 42 हजार की धनराशि अवमुक्त की गयी है। इन 25 चालू कार्यों में जनपद बहराइच के 07, सिद्धार्थनगर, आजमगढ़ व जौनपुर के 04-04, श्रावस्ती के 03, उन्नाव के 02 तथा फतेहगढ़ के 01 कार्य सम्मिलित हैं।
इस सम्बन्ध में आवश्यक शासनादेश उ०प्र० शासन लोक निर्माण विभाग द्वारा जारी कर दिया गया है। जारी शासनादेश में सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये गये हैं कि आवंटित धनराशि का उपयोग परियोजना पर ही मानक व विशिष्टियों के अनुरूप व्यय किया जाय तथा मार्गों को निर्धारित मानकों के अनुसार कार्य गुणवत्तापरक पूर्ण कराकर उपयोगिता प्रमाण पत्र एवं फोटोग्राफ्स शासन को उपलब्ध कराया जाय।