main slideउत्तर प्रदेश

अम्रता गुप्ता ने कुरावली में डिम्पल यादव के लिए मांगे वोट !

कुरावली –  मैनपुरी उपचुनाव के चलते सभी पार्टी नेता क्षेत्र में भृमण कर अपनी अपनी पार्टी के पछ में वोट की अपील करते घूम रहे है। जिसके चलते समाजवादी पार्टी के नेताओ ने भी अपने अपने क्षेत्रों में मोर्चा सभाला हुआ है। तो वही कुरावली में समाजवादी पार्टी की नेत्री अम्रता गुप्ता (समाजवादी महिला प्रकोष्ठ की नगरध्यक्ष) जनता से मिल डिम्पल यादव के पछ में वोट की अपील करने क्षेत्र में डोर तो डोर जा रही है। आपको बताते चले कि जब से लोकसभा के उपचुनाव की घोषणा हुई है कुरवाली कि राजनीति में अच्छी पहचान बनाए समाजवादी पार्टी की नेत्री अम्रता गुप्ता जी तोण मेहनत करती दिख रही है। क्षेत्र में लोगो से डिम्पल यादव के पछ में वोट की अपील करने डोर टू डोर जनता से मिल रही है।

इसी क्रम में रविवार के दिन कुरावली में मोहल्लाह चेनई के नगला, सुजरई, कोऑटोला में लोगो से मिल उनसे समाजवादी पार्टी को वोट की अपील करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी ने हमेशा लोगो के भले का बारे में सोचा है। समाजवादी पार्टी आम जन मानुस की पार्टी है जिसने लोगो के हर वर्ग का ख्याल रखा है। तो वही बीजेपी पर बरसते हुए बोली कि इस ने तो इंसान की कमर ही तोड़ कर रख दी है महगाई इस कदर कर दी कि इंसान ज़रूरत का सामान खरीदने के लिए दस बार सोचता है। तो वही पेट्रोल सिलेंडर महंगा कर फिर से महिलाओ को चले के कार्य करने पर मजबूर कर दिया है। तो वही रोज़गार के अवसर भी कम करने से बेरोज़गारी इस कदर बड़ा दी है की लोग परेशान है। इस मौके पर समाजवादी पार्टी की महिला प्रकोष्ठ नगराध्यक्ष अम्रता गुप्ता और समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओ ने भृमण किया।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button