main slide
स्वर्ण मंदिर में सुरक्षाबल तैनत अमृतपाल सिंह कर सकता है सरेंडर

Punjab:खालिस्तानी वनवासी अमृतपाल सिंह आज सरेंडर कर सकते हैं। अमृतसर में चप्पे.चप्पे पर पुलिस और सुरक्षाबल फिर से आ गए हैं। पुलिस की गिरफ्त से बाहर अमृतपाल आज 12 दिनों से देश के अलग.अलग हिस्सों में भाग रहा है। अमृतपाल सिंह पंजाब पुलिस को चकमा देने के बाद हरियाणा सहित दिल्ली में भी जिसके भनक खाते कानों को नहीं लगे। हालांकि बताया जा रहा है कि अमृतपाल सरेंडर कर सकता है।