Amrit Mahotsav : प्राकृतिक चिकित्सा सेहत के लिए सर्वाधिक कारगर….
उन्नाव। Amrit Mahotsav : प्राकृतिक चिकित्सा सेहत के लिए सर्वाधिक कारगर…. आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर राष्ट्रीय प्राकृतिक चिकित्सा संस्थान आयुष मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से आईएनओ (इंटर नेशनल नेच्युरो पैथी आर्गेनाइजेशन) फाउंडेशन द्वारा रोगमुक्त भारत अभियान के अंतर्गत रविवार को प्राकृतिक चिकित्सा शिविर का आयोजन मां शक्ति नर्सिंग एण्ड फार्मेसी कालेज सिविल लाइन किया गया। सदर विधायक पंकज गुप्ता ने दीप प्रज्वलित कर शिविर का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि आज के समय में प्राकृतिक चिकित्सा सबसे अधिक कारगर है।
Amrit Mahotsav : आजादी के अमृत महोत्सव पर हुआ प्राकृतिक चिकित्सा शिविर का आयोजन
शिविर संयोजक डा. राजेश सिंह ने संस्था के सदस्यों के साथ सदर विधायक पंकज गुप्ता, डा. एलके राय, प्रदेश सयोजक डा. विनोद यादव, डा.एसपी सचान, डा.राजीव शर्मा, डा. यूपी तिवारी, बृजकिशोर वर्मा, रूपेश दीक्षित आदि को प्रतीक चिन्ह व अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। शिविर में प्राकृतिक चिकित्सा पद्धति के विशेषज्ञ चिकित्सकों ने बताया कि प्राकृतिक चिकित्सा कोविड काल में सबसे अधिक कारगर रही है।
Transformer : गर्मी में बढ़ा लोड तो शुरू हो गई अघोषित कटौती, जाने पूरी खबर
प्राकृतिक चिकित्सा जन जन तक पहुंचने से ही स्वस्थ जीवन शैली अपनाने की आदत पड़ेगी। जिससे रोगमुक्त भारत अभियान को सफलता मिलेगी। इस अवसर पर प्राकृतिक चिकित्सा विशेषज्ञों द्वारा प्राकृतिक चिकित्सा जीवन में कैसे उपयोगी है विषय पर व्याख्यान दिया गया। जिसमें प्रतिभाग करने वालों को प्रमाणपत्र दिए गए। सभी को प्राकृतिक अंकुरित आहार व श्रेजल, ग्रहण कराया गया।
Kotwali : महिला पुरुष के विवाद को झुलसाने पहुंचे सिपाही को भीड़ ने धुना…….
नयूरोपैथिक विशेषज्ञ डा. एसपी सचन ने मरीजों को इलाज का परामर्श दिया। डा. आरके सिंह ने आभार व्यक्त किया । कार्य क्रम में प्रमुख रूप से जय बाबा फाउंडेशन के संरक्षक रूपनारायान सिंह, आलोक शर्मा,डा. बीएस यादव, सत्यपाल सिंह, भरत, डा. सुरेंद्र सिंह, डा. शुभम, डा. एमसी मौर्या, डा. किर्ती मौर्या, डा. कल्पना, प्रीती गुप्ता आदि शामिल रहे।