मीट फैक्ट्री में अमोनिया गैस का रिसाव , बिगड़ गई 70 मजदूरों की हालत !
अलीगढ़ – उत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ में थाना रोरावर क्षेत्र के तालसपुर इलाके में गुरुवार सुबह मीट फैक्ट्री में अमोनिया गैस के रिसाव होने से अफरा तफरी मच गई। 70 से अधिक मजदूरों की हालत बिगड़ गई है। इनमें महिलाएं भी शामिल हैं। इस मामले में मीट फैक्ट्री के एक अधिकारी को हिरासत में ले लिया है।
डीएम-एसएसपी ने मेडिकल पहुंचकर ली हादसे की जानकारी
47 मजदूरों को भर्ती कराया गया है। सीओ प्रथम व फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर है। डीएम इंद्र विक्रम सिंह व एसएसपी कलानिधि नैथानी मेडिकल पहुंच गए।
अमौनिया गैस पाइप फटने से हुआ हादसा
डीएम इंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि मजदूरों की हालत स्थिर है। प्राथमिक उपचार दिलाया जा रहा है। सभी संबंधित विभागों को आदेश दे दिए हैं। मीट फैक्ट्री अलदुआ में हादसा अमौनिया गैस पाइप फटने से हुआ है। मामले की जांच की जा रही है। 70 मजदूरों को जेएन मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है। सभी की हालत अभी तक ठीक है। फैक्ट्री के मालिक हाजी जहीर बताया जा रहा है। मीट फैक्ट्री अल दुआ के एक अधिकारी को हिरासत में ले लिया गया है।