साउथ गोवा की सीट पर हम मोदी जी को कमल खिला कर देंगे-अमित शाह

गोवा:गोवा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पोंडा जिले के श्री नागेश मंदिर का दौरा किया। इससे पहले उन्होंने एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि मैं आज सिर्फ और सिर्फ साउथ गोवा की सीट के लिए आया हूं। मेरे भाजपा के कार्यकर्ताओं ने कहा है कि साउथ गोवा की सीट पर हम मोदी जी को कमल खिला कर देंगे। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि राहुल बाबा ने अपनी एक यात्रा समाप्त की है। पूरे भारत में कांग्रेसी बड़े खुश दिखाई पड़ते थे। उसके बाद उत्तर पूर्व के तीन राज्यों के चुनाव आए। राहुल बाबा ने वहां जोर शोर से प्रचार किया और तीनों राज्यों में कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो गया।उन्होंने गोवा और उत्तराखंड जैसे छोटे राज्यों में भाजपा की जीत पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के बयान को लेकर उन पर कटाक्ष किया। शाह ने कहा कि उन्हें यह समझना चाहिए कि छोटे राज्य देश के महत्वपूर्ण हिस्से हैं। छोटे राज्यों के प्रति केंद्र की बड़ी जिम्मेदारी है। वे भारत के महत्वपूर्ण अंग हैं।