बडी खबरें

अमित शाह गुजरात के आनंद मिल्क यूनियन के ब्रांड अमूल के ज़रिये ‘नंदिनी’ ब्रांड को चाहते हैं हड़पना,लोग भड़के

कर्नाटक :केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की ओर से कर्नाटक मिल्क फेडरेशन के ब्रांड ‘नंदिनी मिल्क’ और गुजरात के ‘अमूल’ के बीच सहयोग की अपील की काफी आलोचना हो रही है.

नए साल के पहला महत्वपूर्ण व्रत यानि पुत्रदा एकादशी व्रत,पूजा करने से सन्तान से संबंधित समस्याओं से मिलता है छुटकारा

 

कर्नाटक में कुछ लोगों का कहना है कि अमित शाह गुजरात के आनंद मिल्क यूनियन के ब्रांड अमूल के ज़रिये ‘नंदिनी’ ब्रांड को हड़पना चाहते हैं.शाह की इस अपील के ख़िलाफ़ लोग ‘ब्रांड नंदिनी मिल्क’ हैशटैग के ज़रिये सोशल मीडिया पर अपना विरोध जता रहे हैं.

समाचार एजेंसी आईएएनएस की ख़बर के मुताबिक अमित शाह ने शुक्रवार को कर्नाटक के मांड्या ज़िले में 260 करोड़ रुपये की लागत से बनी एक मेगा डेयरी का उद्घाटन किया था.इस दौरान उन्होंने कहा था कि अगर अमूल और नंदिनी मिलकर काम करें तो तीन साल में हर गांव में प्राइमरी डेयरियां होंगी.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button