दार्जिलिंग में दफन था अमेरिकी ऑफिसर का शरीर(body )
अमेरिका:अब उनके अंतिम अवशेषों को आर्लिंगटन नेशनल सिमेट्री में फिर से दफनाने (body ) के लिए संयुक्त राज्य अमेरिका वापस लाया जा रहा है. मेजर जनरल पिकेट का परिवार और अमेरिकी सरकार संयुक्त राज्य अमेरिका में उनके अवशेषों को वापस ले जाने के लिए कई सालों से भारत सरकार से बात कर रही थी.
सालों की मशक्कत के बाद आखिरकार मेजर जनरल के अवशेष वापस अमरीका भेजे जा रहे हैं. कोलकाता में अमेरिकी महावाणिज्यदूत मेलिंडा पावेक ने भारत सरकार का धन्यवाद करते हुए कहा कि मेजर जनरल पिकेट के परिवार को उनकी अंतिम स्मृति लौटाना उनके लिए गर्व की बात है.
दार्जिलिंग में मेजर जनरल पिकेट की कब्र को ढूंढना भी टेढ़ी खीर था. स्थानीय लोगों और पश्चिम बंगाल सरकार की सहायता से उनकी कब्र को ढूंढा गया और राज्य सरकार से अनुमति के बाद कब्र को खोदकर मेजर जनरल के अवशेषों को निकाला गया और वापस अमेरिका के लिए भेजा गया.
मेलिंडा पावेक ने कहा कि ‘हमारी पहली प्राथमिकता संयुक्त राज्य अमेरिका के लोक सेवकों की सुरक्षा और अमेरिका के नागरिकों का समर्थन करना है.’ इस काम के लिए अमेरिकन सिटीजन सर्विस (ACS) और अमेरिकी महावाणिज्यदूत दार्जिलिंग के कलेक्टर एस पोन्नम्बलम के साथ कार्य कर रहे थे.
अमेरिका के राजदूत एरिक गार्सेटी ने ट्वीट करते हुए कहा ‘यह केवल इसलिए संभव हो सका क्योंकि पश्चिम बंगाल और दार्जिलिंग में समर्पित भागीदारों ने उनका देखभाल और समर्थन किया. मेजर जनरल पिकेट को उनके प्रियजनों के साथ फिर से मिलाने और अमेरिकियों और भारतीयों को एक साथ जोड़ने वाले दोस्ती के बंधन को मजबूत करने के लिए धन्यवाद.’