अंतराष्ट्रीय

लोकतंत्र के सम्मान के लिए भारत के लोगों के साथ है अमेरिका(America) 

वाशिंगटन. भारत के स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अमेरिका(America)  के राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा है कि देश की लोकतांत्रिक यात्रा का सम्मान करने के लिए इस मौके पर अमेरिका, भारत के लोगों के साथ शामिल है. बाइडन ने कहा कि दोनों देश ऐसे भागीदार हैं, जिनको अलग नहीं किया जा सकता है. बाइडन ने एक बयान में कहा कि ‘लगभग 40 लाख भारतीय-अमेरिकियों सहित दुनिया भर के लोग 15 अगस्त को भारत की स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ मना रहे हैं. महात्मा गांधी के सत्य और अहिंसा के संदेश से प्रेरित भारत की लोकतांत्रिक यात्रा का सम्मान करने के लिए अमेरिका भारत के लोगों के साथ इसमें शामिल है.’ संदेश में बाइडन ने कहा कि ‘इस साल हम अपने महान लोकतंत्रों के बीच राजनयिक संबंधों की 75वीं वर्षगांठ भी मना रहे हैं. भारत और अमेरिका ऐसे भागीदार हैं, जिनको अलग नहीं किया जा सकता है. अमेरिका-भारत सामरिक साझेदारी, कानून के शासन के प्रति हमारी साझा प्रतिबद्धता और मानव स्वतंत्रता और गरिमा को बढ़ावा देने पर आधारित है.’

बाइडन ने ये भी कहा कि ‘हमारी साझेदारी हमारे लोगों के बीच गहरे बंधनों से और मजबूत हुई है. अमेरिका में जीवंत भारतीय-अमेरिकी समुदाय ने हमें एक अधिक नवीन, समावेशी और मजबूत राष्ट्र बना दिया है.’ अमेरिकी राष्ट्रपति ने भरोसा जताया कि आने वाले समय में दोनों लोकतंत्र नियम-आधारित व्यवस्था की रक्षा के लिए एक साथ खड़े रहेंगे. अपने लोगों के लिए अधिक शांति, समृद्धि और सुरक्षा को बढ़ावा देंगे, एक स्वतंत्र और खुले हिंद-प्रशांत को आगे बढ़ाएंगे और उन चुनौतियों को हल करेंगे, जिसका सामना दुनिया एक साथ कर रही है.

जबकि एक अलग बयान में अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने भारत के लोगों स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी. उन्होंने कहा कि इस महत्वपूर्ण दिन पर हम उन लोकतांत्रिक मूल्यों पर विचार करते हैं जो हम साझा करते हैं. हम भारत के लोगों का सम्मान करते हैं, जो एक साथ मिलकर एक उज्ज्वल भविष्य का निर्माण कर रहे हैं.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button