अमेरिका जल्द ही पहले से अधिक मजबूत:ट्रंप(अमेरिका )
दावोस: अमेरिकी (अमेरिका ) राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बृहस्पतिवार को स्विट्जरलैंड के दावोस में वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम को संबोधित किया। दावोस फोरम को संबोधित करते हुए कहा कि अमेरिका का स्वर्णिम दौर शुरू हो गया है, हमारा देश जल्द ही पहले से अधिक मजबूत, एकजुट और संपन्न बनेगा। उन्होंने कहा कि मैं सऊदी अरब, ओपेक से तेल की कीमतें कम करने के लिए कहूंगा, अगर तेल की कीमतें कम हुईं तो रूस-यूक्रेन युद्ध तत्काल समाप्त हो जाएगा।
अमेरिका के पास सबसे अधिक तेल और गैस
ट्रंप ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए कहा, ‘मैंने ग्रीन न्यू डील को खत्म कर दिया। मैं इसे ग्रीन न्यू स्कैम कहता हूं, मैं एकतरफा पेरिस जलवायु समझौते से हट गया और महंगे इलेक्ट्रिक वाहन के मैंडेट को समाप्त कर दिया। अमेरिका के पास धरती पर किसी भी देश की तुलना में सबसे अधिक मात्रा में तेल और गैस है, और हम इसका इस्तेमाल करने जा रहे हैं।
ट्रंप ने कारोबारियों को दिया संदेश
वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम को संबोधित करते हुए ट्रंप ने दुनिया भर के कारोबारियों को संदेश दिया कि वो अपने मैन्युफैक्चरिंग ऑपरेशंस को अमेरिका में लाएं, अन्यथा टैरिफ बढ़ोतरी का सामना करने के लिए तैयार रहें। ट्रंप ने कहा, ‘दुनिया के हर बिजनेस के लिए मेरा मैसेज बहुत सरल है। आइए और अपना प्रोडक्ट अमेरिका में बनाइए और हम आपको दुनिया के किसी भी देश की तुलना में सबसे कम टैक्स की सुविधा देंगे।’
ट्रंप ने और क्या कहा?
विश्व आर्थिक मंच की वार्षिक बैठक को संबोधित करते हुए ट्रंप ने कहा कि उनके प्रशासन ने चार दिनों में वह हासिल कर लिया जो अन्य सरकारें चार साल में भी हासिल नहीं कर सकीं। राष्ट्रपति के तौर पर कार्यकाल के लिए उन्होंने 20 जनवरी को शपथ ग्रहण की। इसी दिन पांच दिवसीय विश्व आर्थिक मंच की वार्षिक बैठक शुरू हुई थी।