ट्रक व एंबुलेंस की टक्कर में एंबुलेंस चालक की हुई मौत, ट्रक चालक मौके से हुआ फरार !
मैनपुरी – भोगांव थाना क्षेत्र के ग्राम परतापुर के पास जीटी रोड पर ट्रक व एंबुलेंस की आमने सामने हुई भिड़ंत में एंबुलेंस चालक की मौके पर मौत हो गई, घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक छोड़कर मौके से फरार हो गया, बताते चलें कि ट्रक संख्या UP 80 GT 0137 बीती रात लगभग 11 बजे भोगांव से बेवर की ओर जा रहा था, जैसे ही वह ग्राम परतापुर के पास जीटी रोड पर पहुंचा तभी सामने से आ रही एंबुलेंस संख्या UP 80 DT 5560 से जोरदार भिड़ंत हो गई, जिसमे एंबुलेंस चालक नीरज कुमार पुत्र वीरेंद्र कुमार उम्र-32, नि-पुरानी बस्ती देवपुरा थाना कोतवाली मैनपुरी की मौके पर ही मौत हो गई है, घटना की सूचना पाकर पहुंची भोगांव पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही के बाद पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजा है, वहीं घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया, जानकारी के मुताबिक एम्बुलेंस चालक बेवर से मैनपुरी अपने घर जा रहा था, तभी सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक चालक ने लापरवाही से एम्बुलेंस में टक्कर मार दी, पुलिस ट्रक चालक की तलाश कर रही है।