टेक-गैजेट

Amazon Flipkart Sale : 8,000 से कम में खरीदें ये स्मार्टफोन

दिग्गज ई-कॉमर्स साइट अमेजन (Amazon) और फ्लिपकार्ट (Flipkart) ने ग्राहकों को फायदा पहुंचाने के लिए फेस्टिवल सेल का आयोजन किया है। लोगों को फेस्टिवल सेल के दौरान इलेक्ट्रॉनिक से लेकर फैशन के प्रोडक्ट्स पर में आकर्षक ऑफर्स, डिस्काउंट समेत डील्स मिलेंगी। इसके साथ ही दोनों ई-कॉमर्स साइट कुछ समय के लिए फ्लैश सेल भी शुरू करेगी, जिनमें ग्राहक बेहद ही कम दामों में टीवी और स्मार्टफोन जैसे प्रोडक्ट्स खरीद सकेंगे। वहीं, इन दोनों सेल में इन स्मार्टफोन को 8 हजार रुपये से कम कीमत में खरीदा जा सकता हैं। तो चलिए जानते हैं 8,000 रुपये से कम कीमत वाले स्मार्टफोन की लिस्ट

Redmi 7a 

ग्राहक फ्लिपकार्ट की सेल के दौरान रेडमी 7ए को 4,999 रुपये की कीमत में खरीद सकते हैं। इस फोन में आपको डुअल सिम सपोर्ट के साथ एंड्रॉयड पाई 9.0 आधारित MIUI 10 मिलेगा। इस फोन में बुजुर्ग और बच्चों के लिए अलग से एक मोड दिया गया है। रेडमी 7ए में 5.45 इंच की एचडी डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 720×1440 पिक्सल और आस्पेक्ट रेशियो 18:9 है। फोन के प्रोसेसर की बात करें तो इसमें आपको क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 439 प्रोसेसर मिलेगा, जिसकी क्लॉक स्पीड 2.0GHz है। Redmi 7A में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। फ्रंट कैमरे के साथ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित फेस अनलॉक सपोर्ट मिलेगा। रेडमी 7ए की बैटरी और कनेक्टिविटी की बात करें, तो इसमें 4000mAh की बैटरी दी गई है और इसके साथ आपको 10 वाट का फास्ट चार्जर मिलेगा। इसके अलावा इस फोन में 3.5एमएम का हेडफोन जैक मिलेगा। फोन में माइक्रो यूएसबी चार्जिंग पोर्ट और 4G VoLTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ भी मिलेंगे।

Redmi 8a 

शाओमी ने इस फोन को फेस्टिवल सेल में ग्राहकों के लिए मात्र 6,499 रुपये में उपलब्ध किया है। इस फोन की असली कीमत 7,999 रुपये है। Redmi 8A में 6.22 इंच की आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 720×1520 पिक्सल है। इसके अलावा फोन की डिस्प्ले में बहुत की कम बेजल मिल रहा है और इसमें नॉच दिया गया है। इस फोन मेंक्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 439 प्रोसेसर है। इसके अलावा Redmi 8A में 2/3GB की रैम और 32GB की स्टोरेज मिलेगी। स्टोरेज को मेमोरी कार्ड की मदद से 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। डिस्प्ले पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन है।

Realme U1 

ग्राहक इस फोन के सिर्फ 7,999 रुपये में खरीद सकेंगे। इस फोन में डुअल 4जी वीओएलटीई सपोर्ट के साथ एंड्रॉयड ओरियो 8.0 दिया गया है। इसके अलावा इसमें मीडियाटेक का ऑक्टाकोर हीलियो P70 प्रोसेसर और ग्राफिक्स के लिए एआरएम जी72 जीपीयू दिया गया है। यह फोन 3 जीबी रैम व 32 जीबी स्टोरेज व 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट में मिलेगा। Realme U1 की इनबिल्ट स्टोरेज को मेमोरी कार्ड की मदद से 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकेगा। Realme U1 में 6.3 इंच की फुलएचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है जिसका रिजॉल्यूशन 2340×1080 और आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। डिस्प्ले पर आपको 2.5D गोरिल्ला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन मिलेगा। कैमरे की बात करें तो इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें एक कैमरा 13 मेगापिक्सल का f/2.2 अपर्चर वाला और दूसरा 2 मेगापिक्सल का f/2.4 अपर्चर वाला है। दोनों कैमरे के साथ आपको फ्लैश लाइट मिलेगी। फ्रंट में आपको डिस्प्ले की लाइट मिलेगी। इस फोन में 25 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है जिसमें सोनी IMX576 सेंसर है और इस लेंस का अपर्चर f/2.0 है।

Redmi Go 

रेडमी गो फ्लिपकार्ट की सेल में 4,299 रुपये की कीमत के साथ उपलब्ध है। इस फोन की मौजूदा कीमत 5,999 रुपये है। इस फोन में 5 इंच की एचडी डिस्प्ले मिलेगी जिसका रिजॉल्यूशन 720×1280 पिक्सल है। इसके अलावा इस फोन में क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 425 प्रोसेसर है। वहीं इसमें ग्राफिक्स के लिए 308 GPU मिलेगा। रेडमी गो में 1 जीबी रैम और 8 जीबी स्टोरेज है जिसे मेमोरी कार्ड की मदद से 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। कैमरे की बात करें इसमें 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है जिसका अपर्चर f/2.0 है, वहीं फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल का है जिसका अपर्चर f/2.2 है। रियर कैमरे के साथ आपको फ्लैश लाइट मिलेगी। इस फोन में एड्रॉयड गो दिया गया है और इसमें गूगल गो, जीमेल गो, यूट्यूब गो जैसे कई सारे गो वर्जन के ऐप मिलेंगे। इन ऐप्स को खासतौर पर कम रैम वाले फोन के लिए तैयार किया गया है।

Infinix Smart 3 Plus 

ग्राहक इनफिनिक्स स्मार्ट 3 प्लस को फेस्टिवल सेल के दौरान 7,999 रुपये की बजाय 5,499 रुपये में खरीद सकेंगे। इस फोन में 6.21 इंच की डिस्प्ले दिया गया है। जिसका रेजॉलूशन 720×1520 पिक्सल और आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। फोन में वॉटर ड्रॉप स्टाइल नॉच दिया गया है। फोन का स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 88 प्रतिशत है। कीमत के हिसाब से इस फोन का लुक्स बेहद प्रीमियम है। इसकी बॉडी हार्ड प्लास्टिक की है और इसकी फिनिशिंग काफी बढ़िया है। फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में तीन कैमरे दिए गया गये हैं।  इसका एक लेंस 13 मेगापिक्सल का है, दूसरा 2 मेगापिक्सल का है, जबकि तीसरा सेंसर कम रौशनी में फोटॉग्रफी के लिए सेंसर दिया गया है। जबकि सेल्फी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। परफॉरमेंस के लिए फ़ोन में 2.0GHz MediaTek Helio A22 क्वॉडकोर प्रॉसेसर दिया गया। यह फोन 2GB रैम और 32GB की इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256GB तक बढ़ाया जा सकता है। यह फोन ड्यूल सिम से लैस है। इसके अलावा यह Android Pie बेस्ड XOS 5.0 पर रन करता है। Infinix Smart 3 Plus स्मार्टफोन में 3,500mAh की बैटरी है।

Tecno Camon Sky 

ग्राहक इस फोन को फ्लिपकार्ट और अमेजन की सेल के दौरान मात्र 5,590 रुपये की कीमत में खरीद सकते हैं। इस फोन में 5.5 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 18:9  है। इसके अलावा फोन में कंपनी HiOS दिया गया है जो कि एंड्रॉयड 8.1 पर आधारित है। फोन में 1.5GHz का क्वॉडकोर मीडियाटेक MT6739WW प्रोसेसर,  2 जीबी रैम और 16 जीबी की स्टोरेज है जिसे 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकेगा। इसके अलावा फोन में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। दोनों कैमरे के साथ फ्लैश लाइट मिलती है। इसके अलावा फोन के फ्रंट कैमरे में फेस अनलॉक भी दिया गया है। इसके अलावा फोन में 3050mAh की बैटरी है और कनेक्टिविटी के लिए 4जी वीओएलटीई, ब्लूटूथ, वाई-फाई और हेडफोन जैक जैसे फीचर्स हैं। यह फोन शैंपेन गोल्ड, मिडनाइट ब्लैक और मिडनाइट ब्लू कलर वेरियंट में मिलेगा।

Realme 3i  

ग्राहक सेल के दौरान रियलमी 3आई को 7,999 रुपये की कीमत के साथ खरीद सकेंगे। इस फोन की असली कीमत 8,999 रुपये है। इस फोन में 6.22 इंच की एचडी प्लस नॉच डिस्प्ले है। इसके अलावा इसमें मीडिया हीलियो P60 प्रोसेसर के साथ 3GB/4GB रैम और 32GB/64GB की स्टोरेज मिलेगी। कैमरे की बात करें तो इस फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें एक कैमरा 13 मेगापिक्सल का और दूसरा 2 मेगापिक्सल का है। वहीं फ्रंट कैमरा 13 मेगापिक्सल का है। इस फोन में ट्रिपल कार्ड स्लॉट मिलेगा यानी एक बार में आप दो सिम कार्ड के साथ एक मेमोरी कार्ड इस्तेमाल कर पाएंगे। फोन में 4,230mAh की बैटरी की दी गई है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button