राज्य

दूधसागर झरनेdoodhasaagar jharane के पास से गुजरती रेलगाड़ी का अद्भुत नजारा

दूधसागर : अगर घूमने की जगहों की बात होती है तो गोवा हर किसी की लिस्ट में होता है. यहां समुद्र, बीच और वेस्टर्न फील के साथ ही और भी बहुत कुछ है जो बेहद खूबसूरत है. यहां के पहाड़, पेड़-पौधे, झरने, इतनी हसीन वादियां हैं कि किसी का भी मन मोहित हो जाए. इसमें चार चांद लगा देता है यहां का दूधसागर झरना. doodhasaagar jharane बारिश के मौसम में तो यह और भी सुंदर हो जाता है. पर्यटक अक्सर वहां की वीडियो इंटरनेट पर डालते रहते हैं.
खूबसूरत है दूधसागर झरने का नजारा

दूर से दूधसागर झरना नजर आ रहा है. इसका पानी इतना सफेद है कि देखने में दूध जैसा ही लग रहा है. यह झरना एक काफी ऊंचे पहाड़ से निकल रहा है. आसपास काफी अधिक हरियाली नजर आ रही है. झरने का पानी गिरते हुए नीचे आता है. वहीं, नीचे एक पुल बना नजर आ रहा है जो असल में एक रेलवे ट्रैक है. झरने का पानी ऊपर से नीचे आकर पुल के नीचे से दूसरी तरफ निकल रहा है. देखने में यह नजारा बेहद खूबसूरत नज़र आता है जो लोगों का दिल जीत रहा है.

इस वीडियो में झरने को और भी सुंदर बना रही है वहां से गुजरती हुई रेलगाड़ी. जब झरने के पास से रेलगाड़ी गुजर रही है तो देखकर ऐसा लग रहा कि यह जन्नत जैसा है.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button