धर्म - अध्यात्म

गजब! 10 टन सोना ( gold )और करोड़ों रुपये कैश,  देश के इस मंदिर की दौलत

नई दिल्ली. 10 टन सोना ( gold ) और ढेर सारे रुपयों के साथ ढाई लाख करोड़ से ज्यादा की संपत्ति भारत के एक मंदिर की है. ये प्रॉपर्टी किसी छोटे-से देश की अर्थव्यवस्था से शायद ज्यादा ही होगी. यह अकूत संपत्ति भारत के दक्षिण में स्थित तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम की है. कुछ महीने पहले टीटीडी ने पहली बार इस मंदिर की प्रॉपर्टी के बारे में बताया था.

मंदिर प्रबंधन ने कहा था कि तिरुपति बालाजी मंदिर का करीब 5,300 करोड़ रुपये का 10.3 टन सोना और 15,938 करोड़ रुपये कैश बैंकों में जमा हैं. इस तरह इस मंदिर की कुल संपत्ति 2.50 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा बताई गई थी.

गोल्ड और कैश बैंकों में जमा
मंदिर निकाय के सूत्रों ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को बताया था कि देश भर में तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम के स्वामित्व वाली संपत्ति का अनुमानित मूल्य 2.5 लाख करोड़ रुपये से अधिक हो सकता है. इसमें भक्तों द्वारा मंदिर को प्रसाद के रूप में दिए गए भूमि पार्सल, भवन, नकदी और बैंकों में जमा सोना शामिल है.

तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम के अनुसार, साल 2019 के बाद से गोल्ड और कैश की चढ़ोतरी में वृद्धि हुई है. 2019 में बैंकों में 13,025 करोड़ रुपये कैश था, यह बढ़कर 15,938 करोड़ हो गया है. इस तरह पिछले 3 वर्षों में इसमें करीब 2,900 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ. इसके अलावा गोल्ड का चढ़ावा भी बढ़ा है, क्योंकि 2019 में 7.4 टन सोना था और 3 साल में इसमें 2.9 टन का इजाफा हुआ.

भक्त हर साल करते हैं करोड़ों का दान
फरवरी में पेश किए गए 2022-23 के अपने लगभग 3,100 करोड़ रुपये के वार्षिक बजट में, टीटीडी ने बैंकों में नकद जमा से ब्याज के रूप में आय के रूप में 668 करोड़ रुपये से अधिक का अनुमान लगाया है. इसके अलावा, 1,000 करोड़ रुपये की आय का अनुमान अकेले नकद प्रसाद के रूप में लगाया गया था.
बता दें कि तिरुपती बालाजी मंदिर में भक्त जमकर दान देते हैं और चढ़ोतरी के मामले में दुनिया का सबसे अमीर मंदिर है. साल 2018-19 में इस मंदिर में आया कुल दान 1,214 करोड़ रुपये था, जबकि 2019-20 में यह राशि 1281 करोड़ रुपये थी. वहीं, 2020-21 में 731 करोड़ रुपये का दान आया. यहां आने वाले भक्त मंदिर में कैश के अलावा सोने-चांदी और कीमती हीरे भी दान करते हैं. बताया जाता है कि इस मंदिर में रोज करोड़ों रुपये का दान आता है.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button