अमिताभ बच्चन को होटल में नौकरी करने का ऑफर – AMARPALI COLLEGE के डीन प्रशांत शर्मा !

‘कौन बनेगा करोड़पति’ के नए सीजन की शुरुआत हो चुकी है और अमिताभ बच्चन हर साल की तरह अपने अंदाज में शो को होस्ट करते नजर आ रहे हैं। शो को लेकर दर्शकों में उत्साह देखने को मिल रहा है। हर साल शो में अलग-अलग फील्ड से कंटेस्टेंट आते हैं, जो हॉट सीट पर बैठ अपनी किस्मत आजमाते हैं। वहीं, कई बार अमिताभ बच्चन का सामना कुछ ऐसे कंटेस्टेंट से होता है, जिनकी बातों का वह जवाब नहीं दे पाते। इस बार आए कंटेस्टेंट ने तो बिग बी को होटल में नौकरी करने का ही ऑफर दे दिया।
कौन बनेगा करोड़पति – दरअसल, ‘कौन बनेगा करोड़पति 14’ का नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें कंटेस्टेंट अमिताभ बच्चन का ही इंटरव्यू लेते हुए नजर आ रहा है। शो के होस्ट अमिताभ बच्चन भी खुद को होटल में नौकरी मिलने का ऑफर जानकर हैरान रह गए। सोशल मीडिया पर भी यह वीडियो काफी चर्चा में है। नए एपिसोड में होटल मैनेजमैंट कॉलेज के डीन प्रशांत शर्मा नाचते गाते हुए आते हैं। इसके बाद हॉट सीट पर बैठते ही वह अमिताभ बच्चन से ही होटल की नौकरी के लिए सवाल जवाब करने लगते हैं।
विज्ञापन
अमिताभ बच्चन – प्रशांत शर्मा अमिताभ बच्चन से कहते हैं, ‘सर एक होटल की नौकरी है, अगर कोई गेस्ट आपको सामने सारा सामान लेकर जा रहा है, तो आप क्या करेंगे ?‘ इस पर अमिताभ बच्चन पहले उन्हें हैरानी से देखते हैं फिर हंसते हुए कहते हैं, ‘भाई जो भी सामान है तकिया, चादर, चिमटा सब आपस में बांट लेते हैं।‘ बिग बी का जवाब सुनकर सभी दर्शक -ठहाके मारने लगते हैं।
कौन बनेगा करोड़पति 14 – यह ‘कौन बनेगा करोड़पति’ का 14वां सीजन है, जिसको लेकर हर साल की तरह दर्शकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। शो को लोग इसलिए भी ज्यादा पसंद करते हैं कि यह शो मनोरंजन के साथ उनके ज्ञान को भी बढ़ाता है। वहीं, कई कंटेस्टेंट बिग बी से मजेदार सवाल भी पूछ लेते हैं और वह भी उनके साथ मस्ती करते नजर आते हैं।