main slideउत्तर प्रदेश

जीवन में प्रयास सदैव कीजिए, लक्ष्य मिले या अनुभव दोनों ही अनमोल हैं:– डॉ संतोष कुमार

कुरावली-  राजकीय महिला महाविद्यालय कुरावली, मैनपुरी में द्विदिवसीय षष्ठम् वार्षिक कीड़ा समारोह का आयोजन दिनांक 09 फरवरी एवं 10 फरवरी 2023 को प्राचार्य प्रोफेसर डॉ० सन्तोष कुमार की अध्यक्षता में किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर डॉ. संतोष कुमार ने प्रथम दिवस पर माँ सरस्वती को माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर समारोह का उद्घाटन किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के कीड़ा प्रभारी डॉ. संजीव पोखाल ने षष्ठम् वार्षिक कीड़ा समारोह में होने वाली प्रतियोगिताओं की रूपरेखा प्रस्तुत की और सभी प्रतिभागी छात्राओं को सपथ दिलायी। प्राचार्य वाचार्य प्रोफेसर डॉ. सतोष कुमार ने प्रतिभागी छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुये कहा ” जीवन में प्रयास सदैव कीजिए, लक्ष्य मिले या अनुभव दोनों ही अनमोल हैं।” प्राचार्य ने बताया कि छात्राओं को पढ़ाई के साथ – साथ खेल कूद में भी अपनी भागीदारी दिखानी चाहिए। खेल खेलने से शरीर में स्फूर्ति आती है, जिससे हम दिनभर होने वाले क्रियाकलापों को खुश रहकर कर सकते हैं। इस अवसर पर चंचन वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिताओं की चैम्पियन छात्रा कुमारी शिखा ने मशाल प्रज्वलित की और महाविद्यालय के प्राचार्य ने प्रतियोगितायें प्रारम्भ करने की औपचारिक घोषणा की।

इस अवसर पर महाविद्यालय परिवार के सदस्य डॉ. नरेन्द्र सिंह अतिथि के रूप में उपस्थित रहे और अपने वक्तव्य में खेलों का जीवन में महत्व विषय पर प्रकाश डाला। महाविद्यालय की डॉ नीरज ने कहा कि हमारे जीवन में खेलकूद का अपना एक अलग ही महत्व होता है हमें हर किसी को खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए। वार्षिक कीड़ा प्रतियोगिताओं के अन्तर्गत विभिन्न प्रतियोगितायें जैसे- इनडोर गेम्स- कैरम, चैस, बैडमिण्टन, आउटडोर गेम्स – 50 मीटर दौड़, 100 मीटर दौड़, गोला प्रक्षेप, डिस्क प्रक्षेप, और लम्बी कूद, म्यूजिकल चेयर आदि शामिल किये गये। इनमें कैरम प्रतियोगिता में कु रजनी प्रथम, कु. प्रियोशी द्वितीय एवं कु. अनामिका तृतीय स्थान पर रही। चैस प्रतियोगिता में कु. नेहा प्रथम एवं कु. विनीता द्वितीय स्थान पर रही।

गोला प्रक्षेप प्रतियोगिता में कु. अनन्या प्रथम, कु शालिनी और सन्धिका द्वितीय एवं कु. सलोनी तृतीय स्थान पर रही। लम्बी कुद प्रतियोगिता में कु. बन्दना प्रथम, कु० मलिका द्वितीय व कु। शिल्पी तृतीय स्थान पर रही। 50 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में कु. वन्दना प्रथम, कु. अनामिका द्वितीय एवं कु० योनिका तृतीय स्थान पर रही। डिस्क प्रक्षेप में कु. मोनिका प्रथम, कु०अनामिका द्वितीय एवं कु. तन्नु तृतीय स्थान पर रही।

कुरावली के राजकीय महिला महाविद्यालय में द्विदिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ समापन

वार्षिक कीड़ा प्रतियोगिताओं में विभिन्न 9 खेलों में उत्कर्ष प्रदर्शन के लिए चैम्पियनशिप कु० वन्दन पुत्री श्री यशवन्त सिंह B.Sc. lII Year की छात्रा ने प्राप्त की। प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुये डॉ. अंजना जादौन ने ओलम्पिक खेलों में गोल्ड मैडल प्राप्त किये गये खिलाड़ियों के उदाहरण प्रस्तुत किये वार्षिक कीड़ा समारोह का समापन दिनांक 10 फरवरी 2023 को सम्पन्न किया गया। महाविद्यालय की भौतिक विज्ञान विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. नीतू अग्रवाल ने और ग्रह विज्ञान विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. अल्पी मित्तल ने इन प्रतियोगिताओं के संचालन में परिश्रम के साथ पूर्ण सहयोग प्रदान किया समापन समारोह के अन्तिम पड़ाव में कीड़ा प्रभारी डॉ संजीव चोखाल ने महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर डॉ. संतोष कुमार एवं सभी प्राध्यापकों डॉ. नीरज, डॉ० अंजना जादोन, डॉ. नीतू अग्रवाल एवं डॉ. अल्पी मित्तल को आभार व्यक्त किया विशेष रूप से अतिथि के रूप में उपस्थित डॉ० नरेन्द्र सिंह असिस्टेंट प्रोफेसर इतिहास, राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय सिरसागंज का आभार प्रकट किया। इस अवसर पर महाविद्यालय की कनिष्ठ सहायक कु. वार्तिका का योगदान सराहनीय रहा। कीड़ा प्रभारी डॉ. संजीत पोरवाल ने कहा कि इस प्रतियोगिताओं में श्री महीपाल एवं श्री अशोक की अहम भूमिका रही है। जिसे नकारा नहीं जा सकता है अंत में सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button