प्रति पशु प्रोत्साहन राशि रुपए 10हजार से 15 हजार तक देने के साथ हैं प्रमाण पत्र भी दिया जायें
विचार सूचक
ब्यूरो रिपोर्ट/फतेहपुर:मुख्यमंत्री प्रगतिशील पशुपालक प्रोत्साहन योजना की बैठक कलेक्ट्रेट महात्मा गांधी सभागार में जिलाधिकारी श्रीमती की अध्यक्षता मे संपन्न हुयी l उन्होंने दुग्धशाला विकास विभाग नवीन योजना के तहत” नंद बाबा दुग्ध मिशन” संचालित किया जा रहा है l जिसके अंतर्गत मुख्यमंत्री प्रगतिशील पशुपालक प्रोत्साहन योजना एवं प्रारंभिक दुग्ध सरकारी समिति का गठन कार्यक्रम की विस्तार से चर्चा की और कहा कि शासन की मनसा अनुरूप प्रारंभिक दुग्ध सरकारी समिति का गठन प्रत्येक विकास खंडवार किया जाए l उन्होंने कहा कि सहकारिता पर आधारित दुग्ध विकास कार्यक्रम के तहत जनपद के ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सुदृण किया जाए l जिससे कि ग्रामीण जगजीवन से गरीबी उन्मूलन, रोजगार सृजन एवं जनपद के त्वरित औद्योगीकरण के साथ ही ग्रामीण अर्थव्यवस्था को अनवरत विकास में सहयोग मिलेगा l
शहीदों की चिताओं में लगेंगे हर बरस मेले
किसानों को उनके दूध का लाभकारी मूल्य दिलाने एवं कृषि आधारित औद्योगिक ढांचे को सुदृण बनाने में दुग्ध विकास विभाग अपना सकारात्मक सहयोग दें l
मुख्यमंत्री प्रगतिशील पशुपालक प्रोत्साहन योजना के तहत प्रगतिशील पशुपालकों को उन्नत नस्ल के स्वदेशी गायों यथागिरी, साहीवाल, हरियाणा, गंगा तेरी एवं थारपारकर आदि से निर्धारित मानक पर दुग्ध उत्पादन करने पर प्रति पशु प्रोत्साहन राशि रुपए 10हजार से 15 हजार तक देने के साथ हैं प्रमाण पत्र भी दिया जाए l योजना का लाभ निर्धारित मानकों के अनुसार किए गए आवेदनों पर कराये l योजना का लाभ प्राप्त करने के इच्छुक व्यक्ति जनपद में राजेश कुमार प्रजापति वरिष्ठ दुग्ध निरीक्षक, हेमंत मिश्रा, सहायक दूध पर्यवेक्षक से संपर्क कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं l
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल, जिला विकास अधिकारी प्रमोद सिंह चंद्रेल, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी श्रीमती नीति त्रिपाठी, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर नवल किशोर सचान, अप दुग्ध शाला विकास अधिकारी अखिलेद्र मिश्रा, प्रभारी दुग्ध संघ दिनेश सिंह सहित संबंधित उपस्थित रहे l