पर्यावरण संदेश लेकर साइकिल से पहुचे अल्मोड़ा

प्रदीप चौधरी
अल्मोड़ा- विश्व पर्यटन दिवस 27 सितंबर को पर्यावरण और सुरक्षित पर्यटन का संदेश लेकर तीन सदस्यीय साईकिल दल पंच केदार को रवाना हुआ था। मंगलवार को 22 दिन बाद यह दल वापस अल्मोड़ा पहुंचा। जहां लोगों ने उनका अल्मोड़ा पहुंचने पर फूल मालाओं के साथ स्वागत किया।
इस साइकिल दल को रवाना करने का मुख्य उद्देश्य सुरक्षित पर्यटन और पर्यटकों को आकर्षित करना था। विश्व पर्यटन दिवस पर पर्यटन और पर्यावरण का संदेश सहित कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर साइकिल दल ने लोगों को जागरूक किया। इसी को देखेते हुए वर्तमान में जिले में सुरक्षित पर्यटन का संदेश देने एवं कोरोना से लोगों जागरूक करने के उद्देश्य से तीन सदस्यीय साईकिल दल ने अल्मोड़ा-बागेश्वर, चमोली-सोनप्रयाग, केदारनाथ-उठीमठ, बद्रीनाथ-कर्णप्रयाग, कर्णप्रयाग-द्वाराहाट होते हुए पुनः अल्मोड़ा में अपनी यात्रा का समापन किया। साईकिल दल में नगर के दिनेश सिंह दानू, अजय सिंह फत्र्याल, गोपाल सिंह नेगी शामिल थे।