मनोरंजन

तुनिषा शर्माकी ( Tunisha Sharma)की खुदकुशी के लिए उकसाने का आरोप

मुंबई. टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्माकी ( Tunisha Sharma) खुदकुशी के केस में पुलिस ने एक्ट्रेस के को-स्टार शीजान मोहम्मद खान के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है. तुनिषा सब टीवी पर आने वाले शो अली बाबा दास्तां-ऐ-काबुल में शहजादी मरियम का लीड रोल भी निभा रहीं थीं जिसमें शीजान उनके ऑपोजिट किरदार निभा रहे थे. शीजान के खिलाफ IPC 306 के तहत FIR दर्ज की गई है, जिसका मतलब है आत्महत्या के लिए उकसाना. पुलिस के मुताबिक, शीजान को आज वसई कोर्ट में पेश किया जाएगा.

आईपीसी की धारा 306 में कहा गया है की यदि कोई व्यक्ति आत्महत्या करता है, तो जो कोई भी इस तरह की आत्महत्या में उस व्यक्ति को उसे उकसाता है. उसे दस साल से अधिक की अवधि के लिए कारावास की सजा दी जा सकती है और वह जुर्माना के लिए भी उत्तरदायी होगा.

तुनिषा की मौत की हर गुत्थी को सुलझाने के लिए मुंबई पुलिस ने सीरियल के सेट पर वहां मौजूद लोगों से पूछताछ की जिसके बाद शीजान को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने एक अधिकारी ने जानकारी दी कि तुनिषा वॉशरूम गई थीं लेकिन जब वह बहुत देर तक नहीं लौटीं तो दरवाजा तोड़ा गया जहां उनका शव फंदे से लटकता पाया गया.

सुसाइड या मर्डर? हर एंगल से पुलिस करेगी जांच
सेट पर मौजूद लोगों का दावा है कि तुनिषा ने सुसाइड किया है. लेकिन जानकारी यह भी मिली है कि तुनिषा का शव हैंग पोजिशन में था लेकिन पुलिस की गैरमौजूदगी में ही उसे उतार दिया गया. ऐसे में पुलिस इस प्वाइंट को लेकर भी जांच करेगी.
21 साल की तुनिषा ने जान देने से कुछ घंटे पहले ही अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक स्टोरी भी शेयर की थी. इसमें वह अली बाबा के सेट पर अगले सीन के लिए मेकअप कराती दिख रही थीं. यही नहीं उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर भी पोस्ट की थी. तो आखिर ऐसा क्या हुआ कि ऐसी जिंदादिल सी दिखने वाली तुनिषा ने कुछ ही देर में अपना जीवन खत्म कर लिया? पुलिस अब इस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है. सेट पर मौजूद लोगों और तुनिषा के परिवार वालों और करीबियों सभी के बयान लिए जाएंगें.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button