main slideउत्तर प्रदेशबडी खबरेंब्रेकिंग न्यूज़लखनऊ

बोर्डिगं हाउस की जमीन पर कब्जे का आरोप, एसडीएम से शिकायत

लखनऊ । मोहनलालगंज में स्थित नवजीवन इंटर कॉलेज के बोर्डिंग हाउस की बेशकीमती जमीन पर दबंगों ने कब्जा कर लिया कब्जे की जानकारी मिलने पर कालेज के प्रबंधक व प्रधानाचार्य ने एसडीएम मोहनलालगंज से शिकायत कर बोर्डिंग हाउस की जमीन को कब्जा मुक्त कराने की गुहार लगाई है , एसडीएम कार्रवाई की बात कही है। नवजीवन इंटर कॉलेज के प्रबंधक व प्रधानाचार्य के द्वारा एसडीएम को दिए गए शिकायती पत्र में आरोप लगाया है कि कस्बा मोहनलालगंज के रहने वाले शेखर अवस्थी ने कॉलेज के बोर्डिंग हाउस के सामने बड़ी बेशकीमती जमीन पर कब्जा कर लिया है, विदित हो की लखनऊ रायबरेली हाईवे के किनारे स्थित कालज के बोर्डिंग हाउस की बेशकीमती जमीन खाली पड़ी है जिस पर कस्बा के रहने वाले शेखर अवस्थी ने कुछ वर्ष पूर्व अवैध निर्माण शुरू कर दिया था शिकायत पर एसडीएम ने अवैध निर्माण ध्वस्त कराने के साथ ही आरोपियों के विरुद्ध एफ आई आर दर्ज करने के निर्देश दिए थे। देश में लॉक डाउन लगने के दौरान कालेज व बोर्डिंग हाउस बंद होने पर मौका पाकर शेखर अवस्थी ने पुन: करोड़ों की जमीन पर कब्जा कर लिया जिसकी जानकारी कालेज के प्रबंधक अनिल दीक्षित व प्रधानाचार्य को मिलने पर बृहस्पतिवार को तहसील कार्यालय पहुंचकर एसडीएम से लिखित शिकायत की है एसडीएम ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button