अपराध

प्रत्येक बूथ पर भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित सभी मूल-भूत सुविधाएं मुहैया हो – जिला निर्वाचन अधिकारी !

मैनपुरी – ( रामजी लाल गोस्वामी) – आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 की निर्वाचन प्रक्रिया को शांतिपूर्ण, सकुशल, निर्भीक एवं समयबद्ध ढंग से संपन्न कराने हेतु तैनात किए गए प्रभारी, सहायक प्रभारी अधिकारियों को जिला निर्वाचन अधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह ने निर्देशित करते हुए कहा कि सभी प्रभारी अधिकारी सौपे गए दायित्वों का निर्वहन पूरी निष्ठा के साथ समयबद्ध तरीके से करना सुनिश्चित करें। उन्होंने उप जिलाधिकारियों से कहा कि अपने-अपने क्षेत्र के प्रत्येक मतदान केंद्र का तहसीलदार, नायब तहसीलदार के साथ मौके पर जाकर भौतिक सत्यापन अवश्य कर लें, प्रत्येक बूथ पर भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित सभी मूल-भूत सुविधाएं मुहैया हो, प्रत्येक बूथ पर स्थाई रैम्प हो, बूथ तक जाने वाला मार्ग सुगम हो, ताकि मतदान कार्मिकों को ले जाने वाला वाहन आसानी से पहुंचे। उन्होंने कहा कि यदि कहीं कोई कमी हो तो संबंधित खंड विकास अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षाधिकारी, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत से समन्वय स्थापित कर तत्काल कमियों को दूर कराया जाए, मतदान केंद्र पर मतदान कार्मिकों, मतदाताओं को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े,

सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने उप जिलाधिकारियों, तहसीलदारों से कहा कि तत्काल रूट प्लान तैयार कर रूट चार्ट का सत्यापन करें

श्री सिंह ने प्रभारी अधिकारी प्रशिक्षण के रूप में तैनात आचार्य क्षेत्रीय ग्राम विकास संस्थान को आदेशित करते हुए कहा कि मतदान कार्मिकों, वीडियोग्राफर, ईटीपीबीएस, पोस्टल बैलेट कार्य में लगे कार्मिकों, एसएसटी, बीएसटी की टीम में तैनात कर्मियो, सेक्टर, जोनल मजिस्ट्रेट के रूप में तैनात अधिकारियों को प्रशिक्षण की कार्य योजना तैयार कर तिथियां निर्धारित करें, प्रत्येक कार्मिक को अपने-अपने दायित्वों, कार्यों की भलि-भांति जानकारी हो ताकि निर्वाचन के दौरान किसी भी प्रकार का संशय न रहे। उन्होंने प्रभारी अधिकारी यातायात से कहा कि निर्वाचन के दौरान विभिन्न गतिविधियों, मतदान कार्मिकों को लाने ले जाने, पुलिस व्यवस्था, सेक्टर-जोनल मजिस्ट्रेट आदि के लिए हल्के, भारी कितने वाहनों की आवश्यकता होगी, का आकलन कर वाहनों के अधिग्रहण संबंधी कार्यवाही करें, उन्होंने अपर पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारी से कहा कि मतदान प्रक्रिया को शांतिपूर्ण संपन्न करने के लिए अन्य जनपदों से आने वाले पुलिस फोर्स, सीपीएमएफ के रुकने के स्थान का चिन्हाकन कर सूची तैयार की जाए, चिन्हित स्थानों, विद्यालयों का उप जिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी संयुक्त रूप से भ्रमण कर पानी की उपलब्धता, शौचालय, विद्युत व्यवस्था, कक्षों की संख्या का स्वंय स्थलीय निरीक्षण कर सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करायें।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने प्रभारी अधिकारी कार्मिक से कहा कि मतदान प्रकिया को सम्पन्न कराने हेतु कार्मिको की फीडिंग का कार्य तत्काल पूर्ण करायें, जोनल, सैक्टर मजिस्ट्रेट, माईकों प्रेक्षक, एसएसटी, बीएसटी, लेखा टीमों का तत्काल गठन किया जाये। उन्होंने सहायक निर्वाचन अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराने हेतु विधानसभा वार समितियां के गठन का आदेश तत्काल जारी करायें, शहरी क्षेत्र की समिति में अधिशासी अधिकारी नगर निकाय, लोक निर्माण, वन विभाग, पुलिस एवं ग्रामीण क्षेत्र में जिला पंचायत राज अधिकारी, खंड विकास अधिकारी, थानाध्यक्ष, जिला पंचायत के अधिकारियों कर्मियों को नामित किया जाए, समिति में उप जिलाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराने के लिए प्रभारी के रूप में नामित किया जाए। उन्होंने प्रभारी अधिकारी निर्वाचन सामिग्री से कहा कि निर्वाचन प्रकिया को सम्पन्न कराने हेतु जो सामग्री जिला स्तर पर कय की जानी है, तत्काल औपचारिकतायें पूर्ण कर कय की जायें।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी नेहा बंधु, उप जिला निर्वाचन अधिकारी राम जी मिश्र, अपर पुलिस अधीक्षक राहुल मिठास, जिला विकास अधिकारी अजय कुमार, उपयुक्त मनरेगा पी.सी. राम, उपायुक्त एनआरएलएम शौकत अली, परियोजना निदेशक डीआरडीए सत्येंद्र कुमार, वरिष्ठ कोषाधिकारी आशुतोष कुमार, उप जिलाधिकारी सदर, भोगांव, करहल, किशनी, घिरोर, कुरावली अभिषेक कुमार, संध्या शर्मा, नीरज कुमार द्विवेदी, प्रसून कश्यप, सुप्रिया गुप्ता, आर.एन. वर्मा, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी मयंक शर्मा सहित प्रभारी, सहायक प्रभारी अधिकारी के रूप में तैनात समस्त अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button