uncategrized

सभी एसएचओ को गश्त करने के निर्देश दिए गए- डीएम

संभल – होली, रमजान के जुमे को लेकर डीएम का बयान, जिला स्तर पर समितियों की बैठक की गई- डीएम, 27 त्वरित कार्यवाही दलों का गठन किया गया- डीएम , जिले को 6 जोन, 29 सेक्टरों में बांटा गया- डॉ राजेंद्र पेंसिया, हर सेक्टर पर 1 सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किया गया- DM, सभी एसएचओ को गश्त करने के निर्देश दिए गए- डीएम, 250 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए- डीएम डॉ राजेंद्र पेंसिया, जिससे कोई गड़बड़ी होने पर रिकॉडिंग देखी जा सके- DM, ‘नगर पालिका की ओर से 150 कैमरे अतिरिक्त लगाए गए’, ‘3 स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पीएसी बटालियन तैनात’, ड्रोन से भी निगरानी की जा रही है- डीएम डॉ राजेंद्र पेंसिया

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button