उत्तराखंड

मतदान के 72 घंटे पूर्व से लेकर मतदान के अगले दिवस तक की सभी व्यवस्थाओं को सुदृढ़ किया जाए- जिला निर्वाचन अधिकारी

लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को शांतिपूर्ण एवं सकुशल संपन्न कराने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी विनीत तोमर ने मंगलवार को निर्वाचन कार्यो हेतु नियुक्त नोडल अधिकारियों की बैठक ली। इस दौरान उन्होंने कानून व्यवस्था, कम्युनिकेशन प्लान, डाक मतपत्र, ईडीसी, वीडियोग्राफी, वेबकास्टिंग, ट्रैफिक प्लान, निर्वाचन सामग्री वितरण, पोलिंग पार्टियों की रवानगी आदि व्यवस्थाओं की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

संवेदनशील स्थलों पर एफएसटी टीमें बढ़ाई जाए

जिला निर्वाचन अधिकारी ने संबंधितों को निर्देशित किया कि मतदान के 72 घंटे पूर्व से लेकर मतदान के अगले दिवस तक की सभी व्यवस्थाओं को सुदृढ़ किया जाए। निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण से जुड़े सभी दलों यथा वीएसटी, एफएसटी, एसएसटी को अधिक सक्रिय करें। संवेदनशील स्थलों पर एफएसटी टीमें बढ़ाई जाए। मतदान दिवस से पहले निर्धारित अवधि में चुनाव प्रचार पर रोक लगाते हुए आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करें।

बूथ हेल्थ मैनेजमेंट प्लान अनिर्वाय रूप से रखा जाए

जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्देशित किया कि वेबकास्टिंग, वीडियोग्राफी और माइक्रो आब्जर्वर के लिए नियुक्त कार्मिकों को भी पोलिंग पार्टी के साथ रवाना करने की समुचित व्यवस्था की जाए। पोलिंग पार्टियों की निर्वाचन सामग्री के साथ बूथ हेल्थ मैनेजमेंट प्लान अनिर्वाय रूप से रखा जाए। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिए कि पोलिंग पार्टियों की रवानगी एवं आगमन के लिए पर्याप्त मात्रा में एंबुलेंस की तैनाती की जाए। जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्देशित किया कि रवानगी स्थल पर पोलिंग कार्मिकों के मतदान हेतु सुविधा केंद्र स्थापित किए जाए। यातायात व्यवस्था के अनुसार वाहनों की आवाजाही सुनिश्चित की जाए। मतदान दिवस पर प्रत्येक दो घंटे में मतदान की सूचना संकलित करने हेतु पीडीएमएस व्यवस्था के लिए सभी प्रबंध किए जाए। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोंडे, अपर जिलाधिकारी सीएस मर्तोलिया, सभी एआरओ समेत समस्त नोडल अधिकारी उपस्थित थे।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button