main slideराज्य

सायरन बजाकर गांवों के लोगों को अलर्ट

अजमेर । टोंक (siren) जिला कलेक्टर चिन्मयी गोपाल ने पहले पूजा-अर्चना की। इसके बाद गेट नंबर 9 और 10 को खोल दिए गए। इससे जिले के करीब तीन लाख किसानों की 2 लाख हेक्टेयर जमीन सिंचित होगी। इससे जिले में सरसों (siren) का रकबा भी बढ़ेगा और बंपर पैदावार होने की संभावना है। गेट खोलने से पहले बीसलपुर बांध पर पूजा-अर्चना की गई।

इसके बाद गेट नंबर 9 और 10 खोल दिए गए। सुबह 6 बजे तक ही बांध का लेवल 315.49 मीटर तक पहुंच चुका था। अजमेर, जयपुर और टोंक की प्यास बुझाने वाला बीसलपुर बांध के भरने के बाद पानी की निकासी के लिए 2 गेट खोल दिए हैं। करीब 6000 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। इसके लिए सभी तैयारियां पहले ही हो चुकी थीं।

गेट खोलने से पहले सायरन बजाकर आसपास के गांवों को लोगों को अलर्ट किया गया।आसपास के क्षेत्रों में पहले ही अलर्ट कर दिया गया और गेट खोलने की टेस्टिंग भी कर ली गई थी। बांध के गेट खोलने से पहले बजाए गए सायरन की आवाज दूर तक सुनाई दी। बीसलपुर बांध में कुल 18 गेट हैं। बीसलपुर बांध से टोंक, अजमेर और जयपुर जिले के करीब 1 करोड़ लोगों के लिए पेयजल की सप्लाई होती है।

रोजाना इस बांध से एवरेज 2 सेंटीमीटर पानी पेयजल की सप्लाई में खपत होता है। इन तीनों जिलों में रोजाना औसत 950 एमएलडी (1 MLD= 28 लाख लीटर) पानी सप्लाई किया जाता है। इस दौरान कलेक्टर चिन्मयी गोपाल, जल संसाधन विभाग के SE वीरेंद्र सिंह सागर सहित अन्य अधिकारी मौके पर मौजूद रहे। बीते 19 साल में बीसलपुर बांध 5 बार ओवरफ्लो हो चुका है। यह छठी बार है, जब गेट खोलकर पानी छोड़ा गया है। इसको लेकर पुलिस और प्रशासन पूरी तरह चौकस नजर आया।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button