main slideप्रमुख ख़बरेंमनोरंजनराष्ट्रीय

5000 स्क्रींस पर रिलीज हुई Akshay Kumar की Samrat Prithviraj

Akshay Kumar की बहुप्रतीक्षित और करियर की सबसे अहम फिल्म सम्राट पृथ्वीराज(Samrat Prithviraj) सिनेमाघरों में 3 जून को रिलीज हो गयी है। अक्षय के करियर की यह पहली फिल्म है, जिसमें उन्होंने मध्य इतिहास से जुड़ा किरदार निभाया हो। Akshay Kumar ने इससे पहले ऐतिहासिक घटनाओं पर फिल्में तो की हैं, मगर इतना पीछे पहली बार गये हैं। सम्राट पृथ्वीराज चौहान का भारतीय इतिहास और समाज में बेहद खास स्थान है। शौर्य और पराक्रम की ऐसी तस्वीर इतिहास में कम ही मिलती है।

चाणक्य जैसा कालजयी धारावाहिक और पिंजर जैसी चर्चित फिल्म बनाने वाले डॉ. चंद्रप्रकाश द्विवेदी ने पृथ्वीराज का निर्देशन किया है। इसलिए फिल्म से इतिहास संबंधी तथ्यों को लेकर काफी उम्मीदें हैं। फिल्म का निर्माण यशराज फिल्म्स ने किया है। बैनर की भी यह पहली हिस्ट्री आधारित फिल्म है।

Anek Review : तमाम मुद्दों में भटकी कहानी है अनेक

फिल्म की बाकी स्टार कास्ट की बात करें तो पूर्व मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर बतौर एक्ट्रेस सिनेमा में पारी शुरू कर रही हैं। वो राजकुमारी संयोगिता के किरदार में हैं। संजय दत्त काका कान्हा और सोनू सूद चंदवरदाई के रोल में हैं, जिन्होंने सम्राट पृथ्वीराज चौहान की वीरगाथा पृथ्वीराज रासो लिखी थी। मोहम्मद गोरी के किरदार में मानव विज हैं।

Samrat Prithviraj

करीब 5 हजार स्क्रींस पर रिलीज-

भारत में सम्राट पृथ्वीराज 3750 स्क्रींस पर रिलीज की गयी है, जिसमें से 200 स्क्रींस तेलुगु और तमिल वर्जंस के लिए हैं, बाकी स्क्रींस हिंदी भाषा के लिए हैं। ओवरसीज में फिल्म 1200 स्क्रींस पर उतारी जा रही है। फिल्म के लिए एडवांस बुकिंग 29 मई को शुरू कर दी गयी थी।

तीन राज्यों में टैक्स फ्री-

रिलीज से पहले फिल्म तीन राज्यों उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और मध्य प्रदेश में टैक्स फ्री घोषित कर दी गयी है। इन राज्यों में फिल्म के टैक्स फ्री होने के कारण टिकटों की बिक्री बढ़ने की उम्मीद है। हालांकि, इससे शुरुआती कलेक्शन कम रह सकते हैं, मगर फिल्म अधिक दर्शकों तक पहुंच सकेगी। Akshay Kumar ने सम्राट पृथ्वीराज का जमकर प्रमोशन किया है। अक्षय ने गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लिए स्क्रीनिंग भी रखी थी।

बदला गया टाइटल-

सम्राट पृथ्वीराज का टाइटल पहले सिर्फ पृथ्वीराज था, मगर करणी सेना की मांग पर निर्माताओं ने इसे सम्राट पृथ्वीराज कर दिया। पृथ्वीराज चौहान की जाति को लेकर दिल्ली हाई कोर्ट में एक याचिका भी दायर की गयी थी, जिस पर निर्माताओं ने कहा कि फिल्म में उनकी जाति को नहीं दिखाया गया है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button