मनोरंजन

अक्षय कुमार की भतीजी नहीं किसी हीरोइन ( हीरोइन)से कम

अक्षय कुमार इन दिनों अपनी फिल्म ‘ओएमजी 2’ की सफलता के चलते सुर्खियों में बने हुए हैं. एक लंबे समय बाद अक्षय कुमार की झोली में कोई हिट फिल्म आई है. ऐसे में अक्षय कुमार के परिवार की भी खूब चर्चा हो रही है. अक्षय और ट्विंकल खन्ना के बच्चों के बारे में तो फिर भी फैंस जानते हैं, लेकिन क्या आप खिलाड़ी कुमार की भतीजी के बारे में जानते हैं? अगर नहीं तो चलिए बताते हैं.

अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल खन्ना की छोटी बहन रिंकी खन्ना ने भी फिल्मों में अपनी किस्मत आजमाई थी, लेकिन ये दोनों बहनें ही स्टारडम के मामले में अपने माता-पिता के आसपास भी नहीं पहुंच पाईं.
फिल्मों में फ्लॉप साबित होने के बाद एक्ट्रेस रिंकी खन्ना ने साल 2003 में बिजनेसमैन समीर सरन संग शादी कर ली थी. शादी के बाद उन्होंने फिल्मों से दूरी बना ली. इस कपल की एक बेटी -नाओमिका सरन हैं.
नाओमिका सरन अपनी मां रिंकी खन्ना की तरह ही लाइमलाइट से दूर रहती हैं. लेकिन खूबसूरती के मामले में ये स्टारकिड बड़ी- बड़ी एक्ट्रेसेज  ( हीरोइन) को भी टक्कर दे सकती हैं.

19 वर्षीय नाओमिका सरन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. इस स्टारकिड की फोटोज देख सोशल मीडिया यूजर्स को अक्सर डिंपल कपाड़िया की याद आ जाती है.

सोशल मीडिया पर अक्सर डिंपल और नाओमिका की तस्वीर चर्चा का विषय बनी रहती है. दरअसल, नाओमिका की आंखें और मुस्कान हूबहू नानी डिंपल पर गई हैं.

इस साल फरवरी में नाओमिका सरन की ग्रेजुएशन सेरेमनी थी. इस फंक्शन में उनकी नानी डिंपल कपाड़िया ने भी शिरकत की थी. स्टारकिड के सोशल मीडिया पोस्ट को देखते हुए लगता है कि वह अपनी नानी के बेहद करीब हैं.
उनकी इस फोटो पर मौसी ट्विंकल खन्ना ने भी खूब प्यार लुटाया था. बता दें, नाओमी ट्विंकल के बेटे आरव के भी काफी करीब हैं. ये दोनों कजिन काफी अच्छा बॉन्ड शेयर करते हैं

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button