Akshardham Metro Station की छत से कूदी लड़की !
दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बाद में बताया, ‘‘उसने आत्महत्या का प्रयास किया लेकिन सीआईएसएफ के कर्मियों और अन्य ने उसे बचा लिया। उसे गंभीर अवस्था में पास के अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।’’ सीआईएसएफ अधिकारियों ने बताया कि 20-22 साल की यह युवती पंजाब की है और अपुष्ट खबरों के मुताबिक वह वह न तो बोल सकती है और न ही सुन सकती है। इस बीच इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रहा है। महिला के जानकार ने बताया कि वह एक साल पहले तक गुरुग्राम की एक कंपनी में काम करती थी। बाद में नौकरी छोड़कर वापस पंजाब लौट गई। फ्लिपकार्ट में नौकरी कर रही थी, लेकिन बताया जा रहा है कि उसे नौकरी से निकाल दिया था और वह तनाव में थी। परिवार में माता-पिता और एक छोटी बहन है। छोटी के अलावा पूरा परिवार मूक-बधिर है।
पाकिस्तान के साथ संबंधों (relations)पर आया अमेरिका का बयान