4 अक्टूबर को हाथरस जाएंगे अखिलेश यादव, पीडि़त परिवार से करेंगे मुलाकात

लखनऊ । हाथरस कांड पर मचा सियासी घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस बीच यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पीडि़ता के परिवार से मिलने जाएंगे। वह 4 अक्टूबर को विदेश (लंदन) से लौटते ही दिल्ली से सीधे पीडि़ता के गांव हाथरस पहुंचेंगे। बता दें हाथरस कांड को लेकर समाजवादी पार्टी लगातार आंदोलित है और लखनऊ में ताबड़तोड़ प्रदर्शनों का दौर जारी है। गांधी जयंती के अवसर पर सपा के सभी प्रमुख नेताओं ने पीडि़ता के लिए इंसाफ, बदहाल कानून व्यवस्था, बेकारी, मंहगाई के मुद्दे पर दो घंटे मौन व्रत रखा। इस दौरान लखनऊ में शांति मार्च और सत्याग्रह किया गया। कई जगह पुलिस ने लाठीचार्ज कर नेता प्रतिपक्ष समेत सपा कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया। गौरतलब है कि हाथरस के चंदपा थाना क्षेत्र के एक गांव में बीते 14 सितंबर को मां के साथ खेत में मवेशियों के लिए चारा लाने गई 19 वर्षीय दलित युवती के साथ हैवानियत हुई थी। इस वारदात का आरोप गांव के ही चार युवकों पर लगा है, ये सभी पुलिस की गिरफ्त में हैं। पीडि़ता को इलाज के लिए दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां बीते दिनों उसकी मौत हो गई। इसके बाद से ही विपक्षी दल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और भाजपा सरकार पर लगातार हमलावर हैं।