सपा के कार्यकर्ताओं को भाजपा सरकार कर रही परेशान- अखिलेश यादव
बिछवा,विकास खंड सुल्तानगंज के मलपुर स्थित राम दयाल रामचंद्र इंटर कॉलेज में क्षेत्र की जनता का आभार व्यक्त करने पहुंचे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने क्षेत्र की जनता का आभार व्यक्त किया है साथ ही ओबीसी आरक्षण के लिए लोधी सेना का साथ देने का पूरा आश्वासन दिया है। साथ ही उन्होंने कार्यक्रम के दौरान भारतीय जनता पार्टी पर जमकर तरकश के तीर(quiver arrow)छोड़े।
जिलाधिकारी ने बेवर के क्षेत्र में आयोजित ग्राम चैपाल कायर्क्रम में ग्रामीणों की संबोधित किया
कार्यक्रम में बोलते हुए उन्होंने कहा कि पहली बार जब वह इस विद्यालय में पहुंचे थे तो मंच की दिशा कुछ और थी और आज कुछ और है। आप लोगों ने जीत का आशीर्वाद दिया और जीत गए और परिणाम सामने आया। जब चुनाव लड़ रहे थे तो जनता का रुख और परिणाम क्या होगा यह किसी को नहीं पता था ।आधे मन के लोग झूठी खबरें झूठे दिलासे में व्यस्त थे ।साथ ही मीडिया के कर्मचारी भी उन्हीं की भाषा बोलने का काम कर रहे थे एक चैनल द्वारा बुजुर्ग से वुलवाया जा रहा था कि पड़ोसी गांव के लोग परेशान कर रहे हैं उन्होंने सभी को आसक्त किया के हमारी जीत जो हुई है वह एक प्रचंड की जीत है और हमें शव ने वोट दिया है सब कुछ भुला कर लोगों ने वोट दिया है और उसी का बड़ा एहसान है और बड़ी जीत है। उन्होंने आश्वासन दिलाया कि वह कभी भी भेदभाव अन्याय नहीं होने देंगे उन तक जो भी बात पहुंचेगी हर हालत में न्याय होगा अभी तो राजनीति की लंबी लड़ाई है साथ ही क्षेत्र के लोग सामाजिक परिवर्तन चाहते थे और वह हुआ है। ओबीसी का आरक्षण मिलना उनका अधिकार है ।और यह बाबा साहब ने दिया है। निकाय चुनाव में आरक्षण के साथ भेदभाव किया जा रहा है। सरकार चुनाव टालने की बात कह रही है मैनपुरी में परिणाम आने के बाद सरकार निकाय चुनाव को टालने की कोशिश कर रही है जहां भी बीजेपी के चेयरमैन बीजेपी के नगर पार्षद व महापौर थे वहां की व्यवस्था काफी खराब है चारों तरफ खुली नालियां है, साथी ही मैनपुरी के पास पूरा गंदगी का कूड़ा पड़ा रहता है। साथ ही जहां भी भारतीय जनता पार्टी के नेताओं चेयरमैन या महापौर हैं वहीं पिछले वर्ष में ज्यादा डेंगू हुआ है। क्योंकि भाजपा के लोगों ने सफाई के नाम पर सिर्फ एक ढोंग रचाया है। मैनपुरी के पास खुले में कूड़ा डाला जा रहा है जिससे लोगों को परेशानी हो रही है साथ ही भाजपा सरकार में कूड़े से बिजली बनाने की व्यवस्था लखनऊ में की गई लेकिन वह आज तक पूरी नहीं हो सकी। साथ ही भाजपा के लोगों ने एक बहाना बनाया कि जो कूड़ा आ रहा है वह बिजली बनाने में पर्याप्त नहीं है अब बीजेपी के लोग कूड़े में भी ऊंच-नीच देख रहे हैं ।डीजल पेट्रोल के भाव ऊंचे होते जा रहे हैं साथी यह लोग नालियों को भी साफ नहीं कर सके साथ ही नालियों को सीधा नदी में जाकर छोड़ा गया है साथ ही जनपद मैनपुरी से गुजरने वाली काली नदी को भी साफ नहीं कर सके तो यह लोग गंगा की सफाई क्या करेंगे ।हजारों करोड़ों रुपया इन नदियों की सफाई में आया है वह सभी बंदरबांट हो रहा है। साथी निकाय चुनाव में नालियां कूड़ा कचरा ट्रैफिक अगर यह समय पर इन सब को सही करा लेते तो यह निकाय चुनाव भी करा लेते ।निकाय चुनाव टालने का एक यह भी इनका कारण है ।हमें राजनीति में आगे बढ़ना है तो हमें ओबीसी समाज को आगे करना पड़ेगा। आज कारोबारी परेशान है किसान परेशान है महंगाई बढ़ती जा रही है उन्होंने वायदा किया था भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं सभी जुमले वादे करते हैं उन्होंने वादा किया था कि 2022 तक किसानों की आय दोगुनी हो जाएगी साथ ही प्रत्येक व्यक्ति को पक्के मकान होंगे। और बुलेट ट्रेन चलेगी इनके सभी वादे झूठे जाते हैं। साथ ही सभी जुमले करते हैं। इनका घोषणापत्र चुनाव के समय दिखाई दिया उसके बाद उसे फेंक दिया ।आज महंगाई बेरोजगारी साथ ही चरम सीमा पर है किसान परेशान है। आज किसानों को कीटनाशक नहीं मिल रही आज डीएपी के लिए किसानों को परेशानी हो रही है। कार्यक्रम की अध्यक्षता देवेंद्र सिंह सिंह अभिलाष सिंह राजपूत आशु वर्मा राजू वर्मा रघुवीर लोधी अरविंद यादव अरविंद यादव राजकुमार यादव आलोक शाक्य जिला अध्यक्ष रावल सिंह नीलम यादव सुखबीर यादव यादव दिनेश यादव कमलेश शाक्य प्रवीण सुनार अमित राजपूत कार्यक्रम का संचालन नीटू राजपूत ने किया।
ओबीसी आरक्षण बचाने के लिए विभिन्न जगह से पहुंचे नेता
अर्चना वर्मा हरीश लोधी पीतम सिंह लोधी करोड़ी लाल वर्मा महेश लोधी रामसेवक लोधी हरगोविंद लोधी डॉक्टर आरपी सिंह नेत्रपाल सिंह लोधी राजभर पूर्व कैबिनेट मंत्री कल बात। सतीश राठौर अशोक चौहान सौरव राठौर मनोज लोधी विभिन्न लोग रहे मौजूद