Akhilesh बोले: ध्यान रखिएगा कि कहीं तानाशाह न बन जाए निर्वाचित सरकार……
लखनऊ। Akhilesh बोले: ध्यान रखिएगा कि कहीं तानाशाह न बन जाए निर्वाचित सरकार…… पहली बार नेता प्रतिपक्ष की भूमिका निभा रहे सपा अध्यक्ष Akhilesh यादव ने मंगलवार को सतीश महाना के निर्विरोध विधान सभा अध्यक्ष निर्वाचित होने पर उन्हें बधाई दी और उम्मीद जताई कि वह सदन में विपक्ष के हितों का संरक्षण करेंगे। महाना से मुखातिब अखिलेश ने कहा कि आप सदन के रेफरी हैं, गेम का हिस्सा मत बन जाइएगा। यह भी कहा कि आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि कहीं निर्वाचित सरकार तानाशाह न बन जाए। अखिलेश ने द्विआर्थी अंदाज में महाना से कहा कि आप राइट से आते हैं लेकिन आपको लेफ्ट का ध्यान रखना होगा। जितना आप विपक्ष को मौका देंगे, उतना ही लोकतंत्र को मजबूत करेंगे।
Akhilesh यादव ने विधान सभा अध्यक्ष सतीश महाना से कहा
गौरतलब है कि सदन में विधान सभा अध्यक्ष के आसन के दाहिनी ओर सत्ता पक्ष और बायीं ओर विपक्ष होता है। यह कहने की एक और वजह यह थी कि भाजपा को दक्षिणपंथी (राजनीति में राइट विंग) माना जाता है जबकि समाजवादियों को वामपंथी (लेफ्ट विंग) कहा जाता है। पूर्व में अपने संबोधन में दौरान विपक्ष पर कटाक्ष करने वाले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और सत्ता पक्ष पर तंज करने से अखिलेश भी नहीं चूके। कहा कि स्पीकर (अध्यक्ष) कोई बनना नहीं चाहता था। जिसे अध्यक्ष बनाया जाता था, वह छिप जाता था। उसे घसीट कर लाया जाता था। इस लोकतंत्र को बचाने के लिए न जाने कितने अध्यक्ष कुर्बान हो गए होंगे।
Firozabad : फिरोजाबाद सड़क दुर्घटना में पांच लोगों की मौत, जाने पूरी खबर…..
उन्होंने महाना को बधाई दी और कौतुक किया कि आप छिपे नहीं, मुझे और मुख्यमंत्री को आपको घसीट कर नहीं लाना पड़ा। विदेश यात्रा के बहाने भी उन्होंने योगी पर निशाना साधा। अखिलेश ने पहले महाना से कहा कि मुझे मालूम नहीं था कि आपने 35 बार विदेश यात्राएं की हैं लेकिन यदि फिर विदेश यात्रा का मौका मिले तो विपक्ष को भूल मत जाइएगा। इसके बाद उन्होंने कहा कि मुझे मालूम है कि राइट विंग में कुछ लोग विदेश नहीं जाना चाहते। विदेश जाने के कुछ लाभ भी हैं। यदि मैं विदेश नहीं गया होता तो देश का सबसे अच्छा एक्सप्रेसवे नहीं बना पाता और आपके कानपुर शहर को मेट्रो रेल भी नहीं दे पाता।
नेता सदन जिस भवन (लोक भवन) में बैठते हैं, वह भी समाजवादियों ने बनाई है। विधान सभा चुनाव के दौरान योगी ने विदेश यात्रा को लेकर Akhilesh पर हमला बोला था। अखिलेश यहीं नहीं रुके। सरकार के कोरोना प्रबंधन के दावों पर कटाक्ष करते हुए कहा कि कोरोना काल में बचत खातों से सबसे ज्यादा रकम कानपुर शहर से निकाली गई थी। गौरतलब है कि सतीश महाना कानपुर के निवासी हैं।
सदन में शेर-ओ-शायरी और दोहे की गूंज
विधान सभा अध्यक्ष के निर्वाचन के दौरान सदन में सत्ता पक्ष और विपक्ष की ओर से शेर-ओ-शायरी हुई तो कबीर का दोहा भी गूंजा। सतीश महाना के निर्विरोध विधान सभा अध्यक्ष निर्वाचित होने पर संसदीय कार्यमंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने उन्हें बधाई तो दी ही, विपक्ष पर भी तंज करने से नहीं चूके। नेता प्रतिपक्ष की भूमिका निभा रहे सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुखातिब होकर बशीर बद्र का शेर सुनाया-बुलंदियों पर पहुंचना कमाल नहीं, बुलंदियों पर ठहरना कमाल होता है।
hydrogen : पेट्रोल के मुकाबले 3 गुना कम आएगा खर्च, जाने पूर खबर
गौरतलब है कि अखिलेश सरकार पांच साल सत्ता में रहने के बाद चुनाव हार गई थी, वहीं योगी सरकार दोबारा सत्ता में आने में सफल हुई है। जवाब में संभल के सपा विधायक इकबाल महमूद ने भी अल्लामा इकबाल का चर्चित शेर सुनाया-खुदी को इतना कर बुलंद कि हर तद्बीर से पहले,खुदा बंदे से पूछे कि बता तेरी रजा क्या है। महाना के अध्यक्ष चुने जाने पर उन्हें बधाई देते हुए जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के नेता रघुराज प्रताप सिंह ने कबीर का यह दोहा सुनाया- चलती चक्की देख के देख कबीरा रोय,दो पाटन के बीच में साबुत बचा न कोय।