main slideराजनीति

अकालियों ने छोड़ा बादल का साथ

करनाल । हरियाणा (cloud side) के शिरोमणि अकाली दल के नेताओं ने बादल परिवार का साथ छोड़ (cloud side) दिया है। अकाली दल छोड़ने वाले नेताओं ने शिरोमणि अकाली दल में परिवारवाद के आरोप लगाए हैं।

अब जो 5 मेम्बरी कमेटी का ऐलान किया गया है, उनमें शामिल हैं- भूपेंद्र सिंह असन्ध, गुरमीत सिंह ट्रोलकेवाल, कंवलजीत सिंह अजराना, सुखदेव सिंह गोबिंदगढ़, इंदर पाल सिंह करनाल।

अकाल तख्त से लेकर अकाली दल पर हावी बादल परिवार ने हरियाणा के शिरोमणि अकाली दल के नेताओं को इस्तीफा देने पर मजबूर कर दिया।

पंजाब में कभी अकाली दल की पंथक और राजनीतिक तौर पर इतनी मजबूत पकड़ थी, वह आज ढीली पड़ चुकी है और इनकी वजह से इनके गुनाहों के कारण सिख संगत अपने पंथ की संस्थाओं से दूर होती जा रही है।

अकाल तख्त साहिब से लेकर पूरा अकाली दल बादल परिवार के कब्जे में है। सुखबीर बादल जैसे कहता है, वैसे होता है। एक ट्रांसफर भी अगर करवानी हो तो उसमें भी सुखबीर बादल की मर्जी जरूरी होती है।

उन्होंने कहा कि सिख नेताओं ने शिरोमणि अकाली दल को छोड़ दिया है। सभी नेता सिर्फ एक ही आरोप लगा रहे हैं कि अकाली दल सिर्फ बादल परिवार का रह गया है, लेकिन वे इस अकाली दल को खत्म नहीं होने देना चाहते, जिस वजह से आज से ही अकाली दल हरियाणा की शुरुआत हो चुकी है। शिरोमणि अकाली दल हरियाणा एक अलग दल बन चुका है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button