main slide
NSA की बैठक में अजीत डोभाल ने पाकिस्तान की मचाई किरकिरी
New Delhi:राजधानी दिल्ली में आज शंघाई सहयोग संगठन के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों की बैठक हुई. अजीत डोभाल ने आतंकवाद को लेकर पाकिस्तान का नाम लिए बिना उसको खरी खोटी सुनाई. बड़ी बात यह है कि इस बैठक में पाकिस्तान के प्रतिनिधि भी शामिल हुए थे. डोभाल ने साफ कहा कि आतंकवाद से निपटने के लिए सभी देशों को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद प्रस्तावों पर ध्यान देना चाहिए. डोभाल ने कहा कि एससीओ बैठक में सभी देश आतंकवाद अलगाववाद और उग्रवाद से सभी प्रारूपों का मुकाबला करने के लिए प्रतिबद्ध हैं. भारत के लिए सभी देशों से कनेक्टिविटी प्रमुख प्राथमिकता है. हम सभी के साथ निवेश करने औऱ कनेक्टिविटी बढ़ाने में सहयोग करने के लिए तैयार हैं.