अंतराष्ट्रीय

चीन के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार से मिले अजीत डोभाल(अजीत डोभाल) 

ब्रिक्स बैठक :भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल (अजीत डोभाल)  ने सेंट पीटर्सबर्ग में चीन के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार के साथ बैठक की। इस दौरान वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) से लेकर सीमा क्षेत्रों में शांति और सौहार्द स्थापित करने तक कई विषयों पर चर्चा हुई। दोनों अधिकारी ब्रिक्स एनएसए बैठक में शामिल होने के लिए यहां पहुंचे हैं। मुख्य बैठक के इतर दोनों ने यह अलग बैठक की। राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने रूस में सुरक्षा मामलों के लिए जिम्मेदार ब्रिक्स उच्च-रैंकिंग अधिकारियों/राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों की बैठक के दौरान चीन की कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीसी) के राजनीतिक ब्यूरो के सदस्य और केंद्रीय विदेश मामलों के आयोग के कार्यालय के निदेशक वांग यी से मुलाकात की।

भारतीय विदेश मंत्रालय की तरफ से बताया गया कि बैठक में दोनों पक्षों ने वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर शेष मुद्दों का शीघ्र समाधान खोजने की दिशा में हाल के प्रयासों की समीक्षा की। इससे द्विपक्षीय संबंधों को स्थिर और पुनर्निर्माण करने के लिए स्थितियां बनेंगी।

इन मुद्दों पर बनी सहमति
इस बैठक में दोनों देश इस बात पर भी सहमत हुए कि सीमा पर जिन क्षेत्रों में तनावपूर्ण स्थिति है, उसे खत्म करने के लिए प्रयास किए जाने चाहिए और यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि दोनों पक्षों के प्रयास सफल रहें। दोनों पक्ष तत्परता से काम करने और तनाव खत्म करने के लिए अपने प्रयासों को दोगुना करने पर सहमत हुए। एनएसए ने बताया कि सीमा क्षेत्रों में शांति और सौहार्द तथा एलएसी के प्रति सम्मान द्विपक्षीय संबंधों में सामान्य स्थिति के लिए आवश्यक है। दोनों पक्षों को दोनों सरकारों द्वारा अतीत में किए गए प्रासंगिक द्विपक्षीय समझौतों, प्रोटोकॉल और समझ का पूरी तरह से पालन करना चाहिए। दोनों पक्षों ने इस बात पर सहमति जताई कि भारत-चीन द्विपक्षीय संबंध न केवल दोनों देशों के लिए बल्कि क्षेत्र और दुनिया के लिए भी महत्वपूर्ण हैं। दोनों देशों ने वैश्विक और क्षेत्रीय स्थिति पर भी विचारों का आदान-प्रदान किया।

 

Hindi Newsविदेशएशियाबांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ एक और फरमान, अजान के वक्त नहीं कर सकेंगे पूजा और कीर्तन
बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ एक और फरमान, अजान के वक्त नहीं कर सकेंगे पूजा और कीर्तन
बांग्लादेश में नई सरकार के गठन होने के बाद भी हिंदुओं के खिलाफ हो रहे अत्याचार कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। अब हिंदुओं के पूजा-पाठ पर भी अंकुश लगाने को लेकर बांग्लादेश सरकार ने नए फरमान जारी कर दिए हैं।
Written By: Avinash Rai
@RaisahabUp61

Updated on: September 12, 2024 9:12 IST
Follow us onBangladesh government another order against hindus no worship and kirtan will be done during namaz- India TV Hindi
Image Source : PTI
बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ एक और फरमान
बांग्लादेश में शेख हसीना का सत्ता परिवर्तन होने के बाद से लगातार हिंदुओं को निशाना बनाया जा रहा है। बांग्लादेश में अबतक कुल 300 से अधिक हिंदू परिवारों और उनके घरों पर हमले हो चुके हैं और हिंदुओं के खिलाफ मॉब लिंचिंग की चार घटनाएं दर्ज की गई हैं। वहीं 10 से अधिक हिंदू मंदिरों में तोड़फोड़ की गई और आगजनी की गई है। साथ ही अबतक अलग-अलग विश्वविद्यालयों और कॉलेजों से 49 हिंदू शिक्षकों को इस्तीफा देकर बाहर निकाला जा चुका है। बांग्लादेश का हाल पाकिस्तान जैसा हो गया है और हिंदुओं का कत्ल हो या हिंदुओं के खिलाफ कार्रवाई दोनों ही आम बात हो गई है। यही नहीं हिंदुओं की हत्या करने वाले आतंकवादियों की जेल से रिहाई तक हो रही है और जब मामला यहीं तक नहीं रुका तो अब हिंदुओं को दुर्गा पूजा के पंडालों में अजान के दौरान पूजा-पाठ तक करने से रोका जा रहा है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button