अभिनेता अजय देवगन की फिल्म दृश्यम 2 दर्शकों के साथ-साथ समीक्षकों को भी पसंद आई। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी अपनी रफ्तार पकड़ चुकी है। सिनेमाघरों में अच्छी शुरुआत मिलने के बाद इस फिल्म ने अपने पहले वीकेंड में करीब 64 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। फिल्म 18 नवंबर को बड़े पर्दे पर आई थी। दर्शकों का मानना है कि पहले भाग की तरह इसके दूसरे भाग में भी रोमांच बरकरार है। समीक्षक तरण आदर्श फिल्म के पहले वीकेंड का कलेक्शन शेयर किया है। पहले दिन फिल्म ने 15.38 करोड़ रुपये बटोरे। दूसरे दिन इसने 21.59 करोड़ रुपये का कारोबार किया। रविवार को दृश्यम 2 ने अपने खाते में 27.17 करोड़ रुपये जोड़े।
इस प्रकार फिल्म की कुल कमाई का आंकड़ा 64.14 करोड़ रुपये तक जा पहुंचा। शुरुआती रुझान को देखते हुए कई समीक्षकों का मानना है कि यह फिल्म सुपरहिट साबित होगी। बता दें कि पहले दिन के कलेक्शन के बाद फिल्म की कमाई में जबरदस्त उछाल आया था। ओपनिंग डे की तुलना में दूसरे दिन इसकी कमाई में करीब 40 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखी गई। तीसरे तीन इसके कलेक्शन में लगभग 26 प्रतिशत का इजाफा देखने को मिला। इस फिल्म की एडवांस बुकिंग भी काफी अच्छी रही थी। रिलीज से पहले फिल्म के 35,000 से ज्यादा टिकट बुक हो गए थे। इसी के साथ दृश्यम 2 ओपनिंग वीकेंड में साल की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्म बन गई।
प्रधानमंत्री मोदी आज प्रदान करेंगे 71 हजार नियुक्ति पत्र
रणबीर कपूर की ब्रह्मास्त्र इस सूची में पहले स्थान पर है। इस फिल्म ने अपने पहले वीकेंड में 120.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। कार्तिक आर्यन की फिल्म भूल भुलैया 2 ने अपने पहले वीकेंड में 55.96 करोड़ रुपये कमाए थे। अक्षय कुमार की राम सेतु ने पहले वीकेंड में 55.48 करोड़ रुपये बटोरे थे। दृश्यम 2 में अजय के अलावा अभिनेत्री तब्बू और अक्षय खन्ना मुख्य भूमिकाओं में दिखे हैं। श्रिया सरन, इशिता दत्ता, रजत कपूर, सौरभ शुक्ला और कमलेश सावंत भी फिल्म का हिस्सा हैं।
फिल्म में दिखाया गया है कि विजय सालगांवकर (अजय) का परिवार फिर मुसीबत में फंस जाता है। इस बार अक्षय ने एक पुलिस अधिकारी की भूमिका में अपनी छाप छोड़ी है। इसका निर्देशन अभिषेक पाठक ने किया है। ऑरिजनल फिल्म दृश्यम 2015 में रिलीज हुई थी, जिसका निर्देशन निशिकांत कामत ने किया था। निशिकांत अब इस दुनिया में नहीं रहे। अगस्त, 2020 में 50 साल की उम्र में उनका निधन हो गया था।