अजय देवगन की सन ऑफ सरदार 2 का टीजर रिलीज, हंसी-ठहाकों के बीच दिखा शानदार एक्शन

अजय देवगन की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2Ó का टीजर रिलीज हो गया है, जिसका फैंस को बड़ी बेसब्री से इंतजार था। इस फिल्म में अजय देवगन ने जस्सी का किरदार निभाया है। इसके टीजर में जोरदार कॉमेडी देखने को मिल रही है और साथ-साथ एक्शन की भी झलक दिखी है। आइए देखें ट्रेलर। बड़े इंतजार के बाद अजय देवगन की आगामी फिल्म सन ऑफ सरदार 2 का टीजर आज गुरुवार को रिलीज कर दिया गया है। इसके टीजर में दिखाया गया है कि अजय देवगन एक बार फिर से जस्सी के किरदार में वापस आ रहे हैं। फिर वह एक विदेशी शादी के चक्कर में फंस जाते हैं, जिसके बाद सारा ड्रामा शुरू हो जाता है और भरपूर एक्शन भी दिखाई देता है।
इसके अलावा फिल्म के टीजर में मृणाल ठाकुर, रवि किशन, संजय मिश्रा, विंदू दारा सिंह, चंकी पांडे, दीपक डोबरियाल, कुबरा सैत, शरत सक्सेना, अश्विनी कालसेकर जैसे कलाकार भी नजर आ रहे हैं। अंत में दिखाया जाता है कि अजय देवगन पंजाब में तो सर्वाइव कर गए, पर क्या स्कॉटलैंड में टिक पाएंगे? इस टीजर में एक सीन ने दर्शकों को भावुक कर दिया। इसमें दिवंगत अभिनेता मुकुल देव भी दिखाई दे रहे हैं, जो फिल्म में टोनी का किरदार निभाएंगे। पिछले महीने मई में अभिनेता का निधन हो गया था। यह उनकी आखिरी फिल्म साबित हुई। फिल्म सन ऑफ सरदार 2 का निर्देशन विजय कुमार अरोड़ा कर रहे हैं। वहीं फिल्म का निर्माण अजय देवगन, ज्योति देशपांडे, एनआर पचीसिया और प्रवीण तलरेजा मिलकर कर रहे हैं। यह एक एक्शन कॉमेडी र्ड्मा फिल्म है। साथ ही आपको बताते चलें कि यह 2012 की फिल्म सन ऑफ सरदार का सीक्वल है। यह फिल्म 25 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।