उत्तर प्रदेश

एयरपोर्ट तैयार, सिर्फ हरी झंडी का इंतजार

आजमगढ़ ।  सीएम योगी आदित्यनाथ (Waiting) के आजमगढ़ दौरे पर 145 करोड़ की 50 प्रोजेक्ट लोगों को मिले हैं। मगर एयरपोर्ट की उम्मीद अधूरी रह गई। मंदुरी एयरपोर्ट का उद्घाटन नहीं हो सका है। ये एयरपोर्ट शुरू होने के बाद लखनऊ की उड़ान सबसे पहले मिलने की उम्मीद (Waiting)है।

ऐसे में इन लोगों को फ्लाइट पकड़ने के लिए वाराणसी व लख  का सफर तय करना पड़ता है। डीएम विशाल भारद्वाज ने अधिकारियों के साथ 8 जून 2022 को मंदुरी एयरपोर्ट का दौरा किया था। रीजनल कनेक्टिविटी योजना के तहत बन रहे इस एयरपोर्ट का निर्माण राजकीय निर्माण निगम ने किया है।

इस एयरपोर्ट के निर्माण 19 नवंबर 2018 को हुआ था। इस एयरपोर्ट से 31 मार्च 2020 तक उड़ान शुरू होनी थी। मगर कोरोना संक्रमण का असर एयरपोर्ट के निर्माण पर भी पड़ा। एयरपोर्ट शुरू होने के बाद सुविधा मिलेगी। सपा सरकार ने 2005 में मंदुरी हवाई पट्‌टी का प्रपोजल भेजा था।

इसके बाद हवाई-पट्टी का निर्माण हुआ था। अब 20 करोड़ से ज्यादा लागत से बनने वाले इस एयरपोर्ट का निर्माण पूरा हो गया है। शुरूआत में आजमगढ़ से लखनऊ की ही उड़ान शुरू होगी। अन्य शहरों को भी उड़ान से जोड़ने पर बात चल रही है।

वर्ष 2017 में प्रदेश की योगी सरकार आने के बाद मंदुरी हवाई-पट्‌टी का प्रदेश रीजनल कनेक्टिविटी योजना के तहत विस्तारीकरण शुरू किया गया। दिल्ली की एविएशन टीम यहां कई बार दौरा कर चुकी है।आजमगढ़ मंडल मुस्लिम बाहुल्य है। यहां अधिकांश लोगों के परिवार में सदस्य संयुक्त अरब अमीरात में रहते हैं।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button