हवाई किराया हो सकता है सस्ता !
केंद्र सरकार कोरोना महामारी के दौरान लगाए गए एयरफेयर कैप को 27 महीने बाद हटाने जा रही है. सरकार के इस फैसले के बाद हवाई किराया सस्ता हो सकता है, क्योंकि एयरलाइंस बिना किसी पाबंदी के टिकटों की कीमत तय कर सकेंगी. सरकार हवाई किराये के ऊपरी और निचली दोनों लिमिट को 31 अगस्त से हटाने जा रही है. केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने बुधवार को इसकी जानकारी दी नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्वीट किया, हवाई किराये की सीमा को हटाने का फैसला दैनिक मांग और विमान ईंधन की कीमतों के सावधानीपूर्वक विश्लेषण के बाद लिया गया है. स्थिरता आने लगी है और हमें भरोसा है कि यह क्षेत्र निकट भविष्य में घरेलू यातायात में वृद्धि के लिए तैयार है.
31 अगस्त से प्रभावी होगा फैसला
नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने बुधवार को एक आदेश में कहा कि घरेलू परिचालन की वर्तमान स्थिति की समीक्षा करने के बाद किराये की सीमा को 31 अगस्त 2022 से खत्म करने का फैसला किया गया. रूस-यूक्रेन युद्ध के कारण रिकॉर्ड स्तर तक पहुंचने के बाद अळा की कीमतें पिछले कुछ हफ्तों के दौरान नीचे आई हैं. दिल्ली में एटीएफ की कीमत एक अगस्त को 1.21 लाख रुपये प्रति किलोलीटर थी, जो पिछले महीने की तुलना में करीब 14 फीसदी कम है.
मई 2020 में तय की गई थी किराये की ऊपरी-निचली सीमा
कोविड-19 महामारी के कारण दो महीने के लॉकडाउन के बाद 25 मई, 2020 को विमान सेवाएं फिर शुरू होने पर मंत्रालय ने उड़ान की अवधि के आधार पर घरेलू हवाई किराये पर निचली और ऊपरी सीमा लगा दी थी. इसके तहत एयरलाइंस किसी यात्री से 40 मिनट से कम की घरेलू उड़ानों के लिए 2,900 रुपये (जीएसटी को छोड़कर) से कम और 8,800 रुपये (जीएसटी को छोड़कर) से अधिक किराया नहीं ले सकती हैं.
वहीं, एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि सभी एयरलाइंस को बुधवार को इस फैसले के बारे में सूचित कर दिया गया है. इससे पहले, सरकारी अधिकारियों और एयरलाइंस समेत स्टेकहॉल्डर्स के बीच घरेलू हवाई किराए को लेकर चर्चा हुई थी. एयरलाइंस ने अपने विचार रखते हुए कहा था कि घरेलू हवाई यातायात की रिकवरी के लिए प्राइजिंग कैप को हटाना आवश्यक है.
टिकटों में छूट दे सकती हैं एयरलाइन कंपनियां
एयर फेयर कैप हटाने के फैसले के बाद एयरलाइंस कंपनियां टिकटों में छूट दे सकती हैं. एयर फेयर कैप लगने से पहले एयरलाइंस कंपनियां ग्राहकों के लिए समय-समय पर छोटी और लंबी दूरी की टिकटों पर छूट का ऑफर देती थी. एयर फेयर कैप लगने के बाद ये यह बंद हो गया था. सरकार के इस फैसले से यात्रियों को फायदा मिल सकता है.