यूक्रेन में एयर स्ट्राइक में 13 लोगों की मौत
New Delhi:रूस और यूक्रेन के खिलाफ जंग दिन पर दिन विकराल रूप लेते जा रही है. शुक्रवार को रूस की ओर से यूक्रेन की राजधानी कीव समेत कई शहरों पर एयर स्ट्राइक की गई है. इस मिसाइल हमले में यूक्रेन के कम से कम 13 लोगों की मौत हो गई है. मृतकों में एक बच्चा भी शामिल है. यू्क्रेनी अधिकारियों के मुताबिक देश के मध्य शहर उमान में बने फ्लैटों के एक ब्लॉक को टारगेट कर किए गए हमले में एक बच्चे समेत 13 लोगों की मौत हुई है.
मणिपुर इंटरनेट सेवाएं बंद और धारा 144 लागू
वहीं, निप्रो शहर में भी एक महिला और उसकी तीन साल की बेटी की मौत की खबर है. यूक्रेन के क्रेमनचुक और पोल्टावा शहर में भी विस्फोटों की सूचना मिली है. अधिकारियों ने दावा किया कि रूस की ओर से दागी गई 23 मिसाइलों में से 21 को यूक्रेन एयर डिफेंस सिस्टम ने मार गिराया है. दो ड्रोन भी थे जिन्हें हवा में ही ध्वस्त कर दिया गया.