राज्य

दिल्ली-मुंबई में तीसरे दिन भी हवा खराब,(मुंबई ) 

नई दिल्ली: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई,(मुंबई )  प्रदूषण के मामले में दिनों दिन राजधानी दिल्ली को पीछे छोड़ रही है. मुंबई लगातार तीसरी बार सबसे प्रदूषित शहर बनने के मामले में दिल्ली से आगे निकल गई है. मंगलवार तक, मुंबई का वायु गुणवत्ता सूचकांक 113 दर्ज किया गया था. वहीं गुरुवार सुबह यह बढ़कर 161 हो गया है, जो दिल्ली से भी बदतर था. गुरुवार सुबह तक दिल्ली का AQI 117 ‘मध्यम’ श्रेणी में था.

बता दें कि पराली जलाने और वाहन प्रदूषण के कारण दिल्ली हमेशा दुनिया के सबसे प्रदूषित शहरों में से एक रही है. यहां सबसे ज्यादा प्रदूषण आमतौर पर अक्टूबर के महीने में होता है और दिवाली के आसपास खतरनाक स्तर तक पहुंच जाता है. दिल्ली सरकार पिछले कुछ सालों में इस समस्या के लिए हरियाणा, पंजाब और पश्चिमी यूपी के किसानों को दोषी ठहराती रही है.

कृषि प्रधान राज्यों में किसानों को पराली जलाने की प्रथा को दूर करने के उपाय पर लगतार काम चल रहा है. कथित तौर पर धुंध की चादर ने मुंबई को ढक लिया है, जिससे यह AQI में नई दिल्ली से आगे निकल गया है. महाराष्ट्र के मंत्री दीपक केसरकर ने कहा कि मुंबई भर में चल रही निर्माण परियोजनाएं, जैसे मेट्रो कार्य, धूल प्रदूषण में बड़े पैमाने पर योगदान दे रही हैं.

उन्होंने कहा कि प्रदूषण पर अंकुश लगाने के लिए शहर भर में फॉगिंग मशीनें लगाई जा रही हैं. इसके अलावा, कोहरे के मौसम के कारण मुंबई लोकल में भी देरी हुई. न्यूज एजेंसी PTI के अनुसार मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी डॉ. शिवराज मानसपुरे ने बताया कि ‘मुंबई से सटे ठाणे जिले के वासिंद और टिटवाला के बीच सुबह 6.30 बजे से 9 बजे तक और रायगढ़ जिले के कर्जत और बदलापुर ठाणे के बीच सुबह 5.30 से 9 बजे तक कोहरा छाया रहा.’

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button