लगातार खराब हो रही शहर में हवा
CAQM ने ( air in the city) हवा की धीमी रफ्तार और लगातार बढ़ती पराली जलाने की घटनाओं को गिरती हवा की गुणवत्ता के लिए जिम्मेदार ठहराया है. 30 अक्टूबर तक दिल्ली और आस पास के इलाकों की हवा की गुणवत्ता ( air in the city) (AQI) बेहद खराब और गंभीर श्रेणी में बनी रहेगी.
सेंट्रल विस्टा जैसे विशेष प्रोजेक्ट इस रोक से बाहर रखे गए हैं. जानकारी के मुताबिक, एनसीआर मे ईंट-भट्टे, हॉट मिक्स प्लांट, स्टोन क्रशर साइट, खनन का काम बंद होगा.
दिल्ली में प्रदूषण के बढ़ते स्तर के बीच केंद्र सरकार की वायु गणवत्ता समिति ने शनिवार को राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) के सरकारी अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (ग्रेप) के चरण तीन के तहत पाबंदियों को तुरंत लागू करें.
इन पाबंदियों में निर्माण और विध्वंस करने से संबंधित गतिविधियों पर रोक लगेगी. लेकिन राष्ट्रीय सुरक्षा, रक्षा, रेलवे और मेट्रो समेत अन्य आवश्यक परियोजनाओं को इससे छूट होगी.