गुरुद्वारा श्री गुरुसिंह सभा प्रबंधक कमेटी शामली द्वारा वातानुकूलित एंबुलेंस सेवा का किया गया शुभारंभ
शामली, श्री गुरु तेग बहादुर साहिब ट्रस्ट व गुरुद्वारा श्री गुरुसिंह सभा प्रबंधक कमेटी शामली द्वारा वातानुकूलित एंबुलेंस सेवा का शुभारंभ किया गया। जिससे जरूरतमंद लोगों को इमरजेंसी में राहत दी जा सके।
घर से बुलेट से जा रहे पत्रकार अमिताभ मिश्रा को कार सवार ने कई राउंड फायरिंग कर किया था घायल,घटना को अंजाम देने के बाद कार सवार बदमाश असलहा लहराते हुए फरार
गुरूवार को शहर के गुरूद्वारा में जिलाधिकरी जसजीत कौर ने वातानुकूलित एंबुलेंस सेवा का शुभारंभ फीता काटकर किया। सिख समाज का अपने गुरु के द्वारा दिए गए उपदेशों व जन कल्याण उद्देश्यों की पूर्ति करने के लिए निस्वार्थ भाव से एम्बुलेंस सेवा शुरू की गई है। प्रधान अर्जुन सिंह द्वारा बताया गया कि इस सेवा का मुख्य उद्देश्य आवश्यकता अनुसार हर व्यक्ति को एम्बुलेंस सेवा प्रदान करना है। आवश्यकता पडने पर प्रबंधक कमेटी के सदस्यों से बात कर इस एंबुलेंस सेवा का फायदा उठा सकता है। यह एंबुलेंस अपने आप में एक बहुत ही आधुनिक यंत्रों से सुसज्जित वातानुकूलित एंबुलेंस है। बहुत ही कम खर्च गुरुद्वारा प्रबंधक समिति से इसे सेवा के लिए लिया जा सकता है। यह सुविधा 24 घंटे नगर के सभी लोगों जरूरतमंद लोगों के लिए हमेशा उपलब्ध रहेगी। इस अवसर पर सचिव सरदार राजेंद्र सिंह, कोषाध्यक्ष सरदार जगजीत सिंह, डा. हरनाम सिंह, जितेंद्र अरोरा, सरदार गुरमुख सिंह मौजूद रहे।