अपराधउत्तराखंडराज्य

AHTU और सिडकुल पुलिस की बड़ी कार्रवाई: HMT ग्रांड होटल में देह व्यापार का भंडाफोड़,

हरिद्वार पुलिस ने एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देश पर देह व्यापार के खिलाफ एक और बड़ी कार्रवाई करते हुए सिडकुल क्षेत्र स्थित HMT ग्रांड होटल में चल रहे अनैतिक गतिविधियों के अड्डे का पर्दाफाश किया है।
एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (AHTU) और सिडकुल थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने गुप्त सूचना पर होटल में औचक छापेमारी की। इस दौरान चार महिलाएं और तीन पुरुष आपत्तिजनक स्थिति में गिरफ्तार किए गए।
पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि होटल की आड़ में यह अनैतिक देह व्यापार का धंधा दलाल नितिन द्वारा संचालित किया जा रहा था, जो अन्य राज्यों से लड़कियों को बुलाकर ग्राहकों को उपलब्ध कराता था। दलाल का नेटवर्क कई राज्यों में फैला हुआ है, जिसकी विस्तृत जांच की जा रही है।
गौरतलब है कि होटल संचालक मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश में पुलिस टीम लगातार दबिश दे रही है।
पुलिस टीम को मौके से बड़ी मात्रा में नकदी और आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद हुई है। सभी अभियुक्तों के विरुद्ध थाना सिडकुल में अनैतिक व्यापार (निवारण) अधिनियम 1956 के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है।

 कार्रवाई में शामिल टीम

AHTU टीम, हरिद्वार में-
महिला उपनिरीक्षक राखी रावत
हेड कांस्टेबल राकेश कुमार
कांस्टेबल दीपक
थाना सिडकुल पुलिस टीम में-
एसआई नरेंद्र
एलएसआई मीनाक्षी
आरक्षी अनिल कंडारी
आरक्षी सुनील सैनी
आरक्षी कुलदीप
एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने स्पष्ट किया है कि हरिद्वार की पवित्र धरती पर किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। होटल, स्पा सेंटर, लॉज और गेस्ट हाउस की नियमित जांच और निगरानी की जाएगी।
हरिद्वार पुलिस द्वारा लगातार की जा रही ऐसी कार्रवाइयों से यह स्पष्ट है कि अपराध और अनैतिक गतिविधियों पर शिकंजा कसने का अभियान पूरी गंभीरता से जारी है। आमजन से भी पुलिस ने अपील की है कि अगर उन्हें कहीं पर भी ऐसे धंधे की जानकारी हो तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button