शनिवार प्रातः 10 बजे रोजगार मेला का आयोजन – अहमद अंसारी
सहायक निदेशक (सेवा0) वकील अहमद अंसारी ने बताया है कि निदेशक प्रशिक्षण एवं सेवायोजन निदेशालय, उत्तर प्रदेश लखनऊ के निर्देशों के अनुपालन में क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, चित्रकूटधाम मण्डल बोंदा, द्वारा खण्ड विकास कार्यालय-बबेरू (परिसर) में दिनांक 27.05.2023, दिन- शनिवार प्रातः 10 बजे रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा है। मेला में एस०बी०आई० लाइफ इन्श्योरेन्स पुखराज हैल्थ केयर प्रा०लि० . ब्लैक हॉण्ड सिक्योरिटी सर्विसेस प्रा०लि० तथा ढुस्की स्टेलन कन्सलटैन्सी सर्विसेस प्रा० लि० कम्पनियों द्वारा प्रतिभाग कर चयन किया जायेगा।
एस०बी०आई० लाइफ इन्श्योरेन्स आयु 20-50, शैक्षिक योग्यता- हाईस्कूल / इण्टर – वेतन- 9800 तथा कार्य स्थल- बाँदा, पुखराज हैल्थ केयर प्रा०लि० आयु 18-25, शैक्षिक योग्यता- हाईस्कूल, वेतन-8000 तथा कार्य स्थल- बोंदा, ब्लैक हॉण्ड सिक्योरिटी सर्विसेस प्रा०लि० आयु 22-45, शैक्षिक योग्यता- हाईस्कूल, वेतन-10089 एवं कार्य स्थल- – सम्पूर्ण उत्तर प्रदेश, डुस्की स्टेलन कन्सलटैन्सी सर्विसेस प्रा० लि० आयु 18-35. शैक्षिक योग्यता- हाईस्कूल, वेतन-20700 एवं कार्य स्थल- हरियाणा है। अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि वे यथाशीघ्र sewayojan.up.nic.in का अवलोकन कर अपनी योग्यता एवं इच्छानुसार कम्पनी में आवेदन अवश्य कर दें तथा मेला स्थल पर साक्षात्कार के समय अपनी समस्त शैक्षिक योग्यता की छाया प्रतियाँ तथा फोटो अवश्य लावें। अभ्यर्थी इस स्वर्णिम मौके का लाभ अवश्य उठायें एवं अधिकाधिक संख्या में सेवायोजित हो।