‘Agneepath’ scheme : सोनिया का देश के युवाओं को संदेश, जाने क्या कहा…
नयी दिल्ली। ‘Agneepath’ scheme : सोनिया का देश के युवाओं को संदेश, जाने क्या कहा… सशस्त्र बलों में भर्ती की नई ‘अग्निपथ’ योजना पर कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्षा सोनिया गांधी का बयान सामने आया है। उन्होंने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि मुझे दुख है कि केंद्र सरकार ने आपकी आवाज को नजरअंदाज किया और एक नई योजना की घोषणा की जो पूरी तरह से दिशाहीन है… दरअसल, अग्निपथ योजना के खिलाफ देशभर में युवाओं का प्रदर्शन चल रहा है। जिसने हिसंक रूप ले लिया है। इसका सबसे ज्यादा प्रभार बिहार में दिखाई दिया है। कांग्रेस अध्यक्षा ने युवाओं को संबोधित करते हुए पत्र लिखा कि आप भारतीय सेना में भर्ती होकर देशसेवा का महत्वपूर्ण कार्य करने की अभिलाषा रखते हैं।
‘Agneepath’ scheme : बोलीं: अहिंसक ढंग से करें आंदोलन, आपके साथ है कांग्रेस
सेना में लाखों खाली पद होने के बावजूद पिछले 3 साल से भर्ती न होने का दर्द मैं समझ सकती हूं। एयरफोर्स में भर्ती की परीक्षा देकर रिजल्ट व नियुक्ति का इंतजार कर रहे युवाओं के साथ भी मेरी पूरी सहानुभूति है। उन्होंने कहा कि मुझे दुःख है कि सरकार ने आपकी आवाज को दरकिनार करते हुए नई आर्मी भर्ती योजना की घोषणा की, जो कि पूरी तरह से दिशाहीन है। आपके साथ-साथ कई पूर्व सैनिक व रक्षा विशेषज्ञों ने भी इस योजना पर सवाल उठाए हैं। इसी बीच सोनिया गांधी ने प्रदर्शन कर रहे युवाओं के प्रति पार्टी का समर्थन जताया।
Banthra Accident : लखनऊ में भीषण सड़क हादसे में जाने कितने लोगों की हुई मौत…
उन्होंने कहा कि कांग्रेस आपेक साथ पूरी मजबूती से खड़ी है और इस योजना को वापस करवाने के लिए संघर्ष करने व आपके हितों की रक्षा करने का वादा करती है। हम एक सच्चे देशभक्त की तरह सत्य, अहिंसा, संयम व शांति के मार्ग पर चलकर सरकार के सामने आपकी आवाज उठाएंगे। मैं आपसे भी अनुरोध करती हूं कि अपनी जायद मांगों के लिए शांतिपूर्ण व अहिंसक ढंग से आंदोलन करें।
Agneepath Scheme : पुलिस ने चार जिलों में दर्ज की छह एफआईआर, जाने पूरा मामला
कांग्रेस आपके साथ है। इसी बीच कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी अग्निपथ योजना पर बयान दिया। जिसमें उन्होंने कहा कि अग्निपथ योजना युवकों के लिए सही नहीं है। साथ ही साथ देश के हित में भी नहीं है। अगर आप एक युवक को 4 साल की ट्रेनिंग देने के बाद उसे घर भेज देते हैं तो वो युवक अब क्या करेगा?