Agneepath Recruitment Scheme : रक्षा मंत्रालय ने सेना भर्ती प्रक्रिया में बड़ा बदलाव किया, जाने पूरी खबर
नई दिल्ली।Agneepath Recruitment Scheme : रक्षा मंत्रालय ने सेना भर्ती प्रक्रिया में बड़ा बदलाव किया, जाने पूरी खबर… रक्षा मंत्रालय ने सेना भर्ती प्रक्रिया में बड़ा बदलाव किया है। सेना भर्ती के लिए सरकार की ओर से ‘अग्निपथ भर्ती योजना’ को लान्च किया गया है। इस मौके पर केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बताया, इसके तहत सेना में चार साल के लिए अग्निवीरों यानी युवाओं की भर्ती की जाएगी। सरकार की ओर से यह कदम सेना की औसत उम्र कम करने के उद्देश्य से उठाया गया है।
Agneepath Recruitment Scheme : सेना भर्ती में बड़ा बदलाव चार साल के लिए मिलेगा देश सेवा का मौका
उन्होंने बताया कि इस समय सेना की औसत उम्र 32 साल है, जिसे अगले कुछ सालों में 26 साल करने का प्रयास किया जाएगा। यह योजना रक्षा बलों के खर्च और आयु प्रोफाइल को कम करने की दिशा में सरकार के प्रयासों का एक हिस्सा मानी जा रही है। ऐसे में बिंदुवार समझते हैं क्या है यह योजना और युवाओं को किस तरह से मिलेगा मौका? ‘अग्निपथ भर्ती योजना’ के तहत युवा चार साल की अवधि के लिए सेना में शामिल होंगे और देश की सेवा करेंगे।
Scorching Heat : चिलचिलाती गर्मी से जाने अब मिलेगी राहत….
चार साल के अंत में लगभग 75 फीसदी सैनिकों को ड्यूटी से मुक्त कर दिया जाएगा और उन्हें आगे के रोजगार के अवसरों के लिए सशस्त्र बलों से सहायता मिलेगी। केवल 25 फीसदी जवानों को चार साल बाद भी मौका मिलेगा। हालांकि यह तभी संभव होगा जब उस समय सेना की भर्तियां निकली हों। कई निगम ऐसे प्रशिक्षित और अनुशासित युवाओं के लिए नौकरी आरक्षित करने में भी रुचि लेंगे जिन्होंने देश की सेवा की है।
landslide : मलबे में दबे मिले कई शव, जाने पूरी खबर
योजना के तहत सशस्त्र बलों का युवा प्रोफाइल तैयार करने का प्रयास किया जा रहा है। युवाओं को नई तकनीकों से प्रशिक्षित किया जाएगा। चार साल की नौकरी छोड़ने के बाद युवाओं को सेवा निधि पैकेज दिया जाएगा। जो 11.71 लाख रुपए होगा। येाजना के तहत इस साल 46 हजार अग्निवीरों की भर्ती की जाएगी।
साल महीनेवार वेतन कैश इन हैंड
प्रथम वर्ष 30000 21000
दूसरे वर्ष 33000 23100
तीसरे वर्ष 36000 25580
चैथे वर्ष 40000 28000
Agneepath Recruitment Scheme : रक्षा मंत्रालय ने सेना भर्ती प्रक्रिया में बड़ा बदलाव किया
वेतन से कटने वाला पैसा अग्निवीर काफ्र्स फंड में जमा होगा। जितना पैसा अग्निवीर के वेतन से कटेगा, उतनी ही राशि सरकार भी अग्निवीर काफ्र्स फंड में डालेगी, जो चार साल की सेवा पूरी करने के बाद अग्निवीर को ब्याज सहित वापस मिलेगा। यह राशि करीब 11.71 लाख रुपये होगी, जो सेवा निधि पैकेज के रूप में मिलेगी। पूरी राशि कर मुक्त होगी।